कर्नल संतोष बाबू सहित बिहार रेजिमेंट के 5 जवानों को Republic Day परेड में राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित ! गलवान में चीन से झड़प के दौरान हुए थे शहीद
Colonel Santosh Babu, galwan Valley Clash : चीनी सैनिकों के साथ गलवान घाटी में झड़प के दौरान 16 बिहार बटालियन के कर्नल संतोष बाबू सहित पांच अधिकारियों को रिपब्लिक डे परेड में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर सरकार की ओर से तैयारी की जा रही है. हालांकि रक्षा मंत्रालय की ओर से अभी तक इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि बीते 15 जून की दरम्यानी रात को चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारत की ओर से 20 जवान शहीद हो गए थे.
चीनी सैनिकों के साथ गलवान घाटी में झड़प के दौरान 16 बिहार बटालियन के कर्नल संतोष बाबू सहित पांच अधिकारियों को रिपब्लिक डे परेड में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर सरकार की ओर से तैयारी की जा रही है. हालांकि रक्षा मंत्रालय की ओर से अभी तक इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि बीते 15 जून की दरम्यानी रात को चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारत की ओर से 20 जवान शहीद हो गए थे.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि 26 जनवरी को रिपब्लिक डे परेड के मौके पर बिहार बटालियन के पांच अधिकारियों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. हालांकि मंत्रालय ने नामों का ऐलान नहीं किया है.
चीनी सैनिकों से हुआ था भिड़ंत- बता दें कि 5-6 जून की दरम्यानी रात बिहार रेजिमेंट के कमांडेंट ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू 20 जवानों के साथ चीनी सैनिकों से बातचीत करने के लिए गए गये थे. वे वहां पर चीनी सैनिकों को समझौते के तहत पीछे हटाने के लिए वार्ता करने गये थे. जब कर्नल बाबू वहां पर पहुंचे तो, चीनी सैनिकों का हाव-भाव बदला हुआ था.
बता दें कि उस दरम्यानी रात अमूमन जो सैनिक पोस्ट पर होते थे, उनके बजाय नये सैनिकों की तैनाती की गई थी. कर्नल बाबू जैसे ही वहां पहुंचे चीनी सैनिकों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी, लेकिन संतोष बाबू वहां से नहीं हिले और डटे रहे, जिसके बाद चीनी सैनिकों से धक्कामुक्की शुरू हो गई. इसके बाद चीनी सैनिकों ने उनके और उनके टीम पर पत्थरों से हमला बोल दिया.
Posted By : Avinish kumar mishra