होली पर बिहार आना हुआ महंगा, तीन गुना तक बढ़ा विमान किराया
होली में अभी 20 दिन बाकी हैं, लेकिन इस अवसर पर देश के विभिन्न महानगरों से पटना आने का विमान किराया बढ़ कर डेढ़ से तीन गुना तक हो गया है.
पटना. होली में अभी 20 दिन बाकी हैं, लेकिन इस अवसर पर देश के विभिन्न महानगरों से पटना आने का विमान किराया बढ़ कर डेढ़ से तीन गुना तक हो गया है.
29 मार्च को होली है और इससे एक सप्ताह पहले से विमान किराये में वृद्धि दिखाई देती है. 26 और 27 मार्च को विमान किराया सबसे अधिक है.
दिल्ली से आने वाले विमानों के किराये में सबसे अधिक वृद्धि हुई है और यह सामान्य किराये से लगभग तीन गुना अधिक हो गया है, जबकि कोलकाता से आने वाले विमान का किराया दोगुने से अधिक हो गया है.
चेन्नई से आने वाली फ्लाइट का किराया बढ़ कर दोगुना से थोड़ा अधिक, जबकि हैदराबाद से पटना आने वाली फ्लाइट का किराया उससे थोड़ा कम है.
बेंगलुरु और मुंबई से आने वाले विमान का किराया भी सामान्य से बढ़ कर डेढ़ गुना तक पहुंच चुका है.
होली पर पटना आने का किराया
शहर 26 मार्च 27 मार्च सामान्य
दिल्ली ~5082 ~6816 ~2283
मुंबई ~6001 ~6103 ~3870
कोलकाता ~4393 ~4393 ~1891
बेंगलुरु ~6123 ~4971 ~3914
हैदराबाद ~4925 ~5660 ~3040
चेन्नई ~4987 ~7200 ~3487
Posted by Ashish Jha