Loading election data...

होली पर बिहार आना हुआ महंगा, तीन गुना तक बढ़ा विमान किराया

होली में अभी 20 दिन बाकी हैं, लेकिन इस अवसर पर देश के विभिन्न महानगरों से पटना आने का विमान किराया बढ़ कर डेढ़ से तीन गुना तक हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2021 6:58 AM

पटना. होली में अभी 20 दिन बाकी हैं, लेकिन इस अवसर पर देश के विभिन्न महानगरों से पटना आने का विमान किराया बढ़ कर डेढ़ से तीन गुना तक हो गया है.

29 मार्च को होली है और इससे एक सप्ताह पहले से विमान किराये में वृद्धि दिखाई देती है. 26 और 27 मार्च को विमान किराया सबसे अधिक है.

दिल्ली से आने वाले विमानों के किराये में सबसे अधिक वृद्धि हुई है और यह सामान्य किराये से लगभग तीन गुना अधिक हो गया है, जबकि कोलकाता से आने वाले विमान का किराया दोगुने से अधिक हो गया है.

चेन्नई से आने वाली फ्लाइट का किराया बढ़ कर दोगुना से थोड़ा अधिक, जबकि हैदराबाद से पटना आने वाली फ्लाइट का किराया उससे थोड़ा कम है.

बेंगलुरु और मुंबई से आने वाले विमान का किराया भी सामान्य से बढ़ कर डेढ़ गुना तक पहुंच चुका है.

होली पर पटना आने का किराया

शहर 26 मार्च 27 मार्च सामान्य

दिल्ली ~5082 ~6816 ~2283

मुंबई ~6001 ~6103 ~3870

कोलकाता ~4393 ~4393 ~1891

बेंगलुरु ~6123 ~4971 ~3914

हैदराबाद ~4925 ~5660 ~3040

चेन्नई ~4987 ~7200 ~3487

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version