13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमोशन को लेकर बुलायी जा सकती सिलेक्शन कमेटी की बैठक

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने परीक्षा, प्रमोशन व पठन-पाठन को लेकर रविवार को अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की.

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने परीक्षा, प्रमोशन व पठन-पाठन को लेकर रविवार को अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की. इस दौरान कुलपति ने कहा कि नये बैच के शिक्षकों के प्रमोशन से संबंधित जो प्रक्रिया बची है, उसे हरहाल में जल्द पूरा करने का निर्देश कमेटी को दिया गया है. विवि खुलने के बाद छह से सात जनवरी तक प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सिलेक्शन कमेटी की बैठक बुलायी जा सकती है. जनवरी से जून 2025 तक होने वाले सभी पीजी व यूजी की परीक्षा को निर्धारित तिथि के अंदर संचालित करने का निर्देश परीक्षा नियंत्रक को दिया.

कहा कि अधिकारियों की उड़न दस्ता टीम बनायी जायेगी. यह टीम सभी कॉलेजों व पीजी विभागों में औचक निरीक्षण करेगी, जिससे पढ़ाई के साथ विधि-व्यवस्था व समय पर अधिकारियों के आने-जाने की स्थिति की जानकारी मिलेगी. कहा कि बिना जानकारी छुट्टी पर रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है कि कुछ कॉलेज व पीजी विभाग में शिक्षक दोपहर के बाद नहीं मिलते है. ऐसे तमाम चीजों पर उड़न दस्ता की टीम नजर रखेगी. कहा कि राजभवन व शिक्षा विभाग से भी मामले को लेकर लगातार पत्र आ रहा है.

———————–

दस कॉलेजों का आधा-अधूरा डाटा अपलोड

शिक्षा विभाग के निर्देश पर टीएमबीयू में डीजी लॉकर पर विद्यार्थियों का डाटा अपलोड करने का काम जारी है. कुल 28 कॉलेजों में अब तक मात्र दस कॉलेजों का आधा-अधूरा डाटा सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जा सका है. जबकि शिक्षा विभाग से जारी पत्र के अनुसार 31 दिसंबर डाटा आपलाेड करने का निर्देश दिया गया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर रविवार को रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने विवि के परीक्षा विभाग पहुंचे और डाटा अपलोड करने की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली. रजिस्ट्रार ने कहा कि अभी तक दस कॉलेजों का डाटा अपलोड किया गया है, लेकिन डाटा में पूरी जानकारी नहीं दी गयी है. जबकि 18 कॉलेजों का डाटा अपलोड करना बाकी है. सरकार के निर्देश के अनुसार 31 दिसंबर तक सारे कॉलेजों व पीजी विभागों के विद्यार्थियों का डाटा अपलोड होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें