पटना में ऑटो चालकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, जंक्शन से स्टैंड हटाने के विरोध ऑटो का बंद किया परिचालन

जब तक ऑटो चालकों के लिए स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जायेगी, हड़ताल जारी रहेगी. संघ के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार की रात टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को जबरन हटाने के दौरान चालकों से बदसलूकी गयी थी.

By RajeshKumar Ojha | September 2, 2023 9:01 AM

पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में शुक्रवार की सुबह से ही ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी. इसके कारण पटना जंक्शन से पटना सिटी, कंकड़बाग, नाला रोड, हनुमान नगर, बाजार समिति, अगमकुंआ समेत पूर्वी क्षेत्र के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. घंटों कड़ी धूप में लोग ऑटो व इ-रिक्शे का इंतजार करते रहे. सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक जंक्शन से पूर्वी रूट के करीब 75 प्रतिशत ऑटो चालक हड़ताल पर रहे. कम ऑटो चलने से कई ऑटो चालकों ने लोगों से मनमाना भाड़ा भी वसूला.

शनिवार को भी जारी रहेगी हड़ताल

बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ ने शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान करते हुए कहा है कि पटना जंक्शन से पूर्वी रूट पर ऑटो और इ-रिक्शा नहीं चलेंगे. संघ के उपाध्याक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि जब तक ऑटो चालकों के लिए स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जायेगी, हड़ताल जारी रहेगी. संघ के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार की रात टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को जबरन हटाने के दौरान चालकों से बदसलूकी गयी थी. इसके विरोध में सुबह से ही ऑटो का परिचालन बंद रखा गया. शुक्रवार को बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ, बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ और ऑटो चालक संघ की ओर से आयोजित बैठक में शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के राज कुमार झा, मुर्तजा अली, नवीन मिश्रा, जगन्नाथ झा, रवींद्र तिवारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे.

पिछले आधे घंटे से ऑटो का इंतजार कर रहा हूं. एक भी ऑटो अब तक खाली नहीं मिला है. जो ऑटो खाली मिला भी, तो भाड़ा अधिक मांग रहे हैं- नवीन पारिख

-पटनह जंक्शन गोलंबर से पैदल चलकर डाकबंगला पहुंचा हूं. यहां से भी हनुमान नगर के लिए ऑटो नहीं मिल रहा है. पिछले एक घंटे से ऑटो का इंतजार कर रहा हूं- आर्यन राज

Next Article

Exit mobile version