भागलपुर. जिले भर में 16 जगहों पर वर्क शेड समेत सामुदायिक भवन बनाने को जिला परिषद से हरी झंडी मिल गयी है. शाहकुंड में 12, सन्हौला में तीन एवं सबौर में एक जगह पर सामुदायिक भवन बनेगा. जगह चिह्नित कर लिया गया है.
सामुदायिक भवन के निर्माण पर 4.14 करोड़ के करीब खर्च आयेगा. यानी, हरेक सामुदायिक भवन 25.88 लाख रुपये से बनेगा. टेंडर फाइनल होने के बाद से छह माह में बनाने का समय निर्धारित किया गया है. सामुदायिक भवन का निर्माण स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-1, भागलपुर से होगा.
चिह्नित सभी जगहों पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-1, भागलपुर से टेंडर निकला है. टेक्निकल बिड खुलने की तारीख सात अप्रैल निर्धारित की गयी है.
इसमें सफल ठेका एजेंसी का फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. जिस ठेका एजेंसी के नाम से फाइनेंसियल बिड खुलेगा, उन्हें वर्क ऑर्डर जारी होगा. इसके बाद से सामुदायिक भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा.
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-1, भागलपुर ने भुगतान की प्रक्रिया की शर्त रखी है. साफ तौर पर कहा गया है कि सामुदायिक भवन बनवाने वाले ठेका एजेंसी को काम पर भुगतान आवंटन उपलब्ध होने पर किया जायेगा. इस मद में कोई दावा या ब्याज अनुमान्य नहीं होगा. आवंटन उपलब्ध रहने पर कार्य की उपलब्ध के आधार पर भुगतान हर माह कम से कम एक बार करा लें.
शाहकुंड में दीनदयालपुर, गोरियासी, मौढार, शाहजादपुर में दो, सतपरैया, शिशंकरपुर, पचरूखी, रामपुरहाट, चाड़ाबड़गांव, झंडापुर, छत्रपाल, सन्हौला में श्रीचक, फुलवरिया, भंडारीडीह एवं सबौर में कुरपट में वर्क शेड समेत सामुदायिक भवन का निर्माण के लिए जगह चिह्नित कर ली गयी है.
Posted by Ashish Jha