2000 करोड़ के घोटाले में कंपनी का निदेशक भागलपुर से गिरफ्तार, तेलंगाना पुलिस लेगी रिमांड पर

पुलिस का कहना है कि घाेटाले की जानकारी होने पर कंपनी के माालिक ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं, लोन नहीं चुका पाने के बाद दबाव में आकर दो किसानों ने भी आत्महत्या कर ली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2021 8:16 AM

भागलपुर. घर बैठे ऑनलाइन लोन उपलब्ध करानेवाली कंपनी के निदेशक हेमंत झा को तेलंगाना पुलिस ने सोमवार को भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया.

उन पर ऑनलाइन लोन उपलब्ध कराने के नाम पर 2000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है.

इशाकचक पुलिस की मदद से हेमंत को विषहरी स्थान मंदिर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेगी.

पुलिस का कहना है कि घाेटाले की जानकारी होने पर कंपनी के माालिक ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं, लोन नहीं चुका पाने के बाद दबाव में आकर दो किसानों ने भी आत्महत्या कर ली थी.

हेमंत पहले चीन में इंजीनियर था. भारत आने के बाद ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनी में काम करने लगा. आरोप है कि उसने कुछ साथियों की मदद से कंपनी में दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर लिया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version