आज से भर सकते हैं बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा का फार्म, 26 फरवरी से होगा एग्जाम
बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए आनलाइन ली जाएगी. परीक्षा ऑनलाइन 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएगी. 15 फरवरी तक आवेदक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं.
Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha: बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षकों को राज्य कर्मचारी के बराबर का दर्जा दिया जाएगा. शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की गई.1 फरवरी से 15 फरवरी तक आवेदक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं. सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च के बीच होने वाली है.
69 विषयों की होगी परीक्षा
अलग-अलग चार कटेगरी में कुल 69 विषयों की परीक्षा की आयोजित की जायेगी. इसमें कक्षा छह से आठ के लिए कुल आठ विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. शिक्षकों के पास परीक्षा पास करने के तीन मौके होंगे. नियोजित शिक्षकों के लिए पहली बार ऐसी परीक्षा आयोजित की जा रही है. सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1100 रूपए का परीक्षा शुल्क देना होगा.
तीन जिलों का विकल्प
परीक्षा फॉर्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थियों को तीन जिलों का विकल्प देना अनिवार्य है. प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड एवं बार कोड अंकित रहेगा. सभी शिक्षक अभ्यर्थी का तीन बार थंब इंप्रेशन एवं आंख की पुतली का सत्यापन किया जाएगा.
इनको करना होगा अपलोड
राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाये जाने वाले सभी विषय परीक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किये जाएंगे. बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-वन और टू के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम लागू होगा. परीक्षा फार्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा खास कर पिता, पति का नाम, जन्म तिथि एवं योगदान की तिथि सही भरी गई है या नहीं उसे मिलान करने के बाद जमा किया जाएगा. अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा फार्म भरते समय आधार कार्ड, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, टीईटी, सीटीईटी, एसटीईटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र अपलोड करना होगा.
Also Read: RRB Technician Recruitment 2024: तकनीशियन पदों के लिए रेलवे निकालेगी हजारों वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स
कुछ इस तरह होगा परीक्षा का समीकरण
-
सामान्य: 40 %
-
पिछड़ा वर्ग: 36.5 %
-
पिछड़ा वर्ग एनेक्श्चर-1: 34%
-
एसटी व एसटी : 32 %
-
दिव्यांग: 32 %
-
महिला: 32 %
Also Read: स्कूलों में दाखिले के लिए निकला फॉर्म, जानिए जामिया के किस स्कूल के लिए कितना है शुल्क