14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में चिल्लाने लगा फरियादी, खिलखिलाकर हंस पड़े सीएम नीतीश कुमार, बोले- एक से एक लोग हैं

दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक एक कर फरियादी की बात सुन रहे थे. सीएम नीतीश के पास अलग-अलग विभाग से जुड़े फरियादी पहुंच रहे हैं. इसी दौरान अचानक पीछे से एक शख्स चिल्लाने लगा.

पटना. नवरात्र के उपरांत सोमवार को आयोजित हुए जनता दरबार में उस वक्त सभी चौंक गये जब एक फरियादी अचानक चिल्लाने लगा. दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक एक कर फरियादी की बात सुन रहे थे. सीएम नीतीश के पास अलग-अलग विभाग से जुड़े फरियादी पहुंच रहे हैं. इसी दौरान अचानक पीछे से एक शख्स चिल्लाने लगा.

नीतीश कुमार खिलखिलाकर हंस पड़े

‘नीतीश भैया जिंदाबाद, देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो।’ के नारों से सभागार गूंजने लगा. अधिकारी इधर उधर दौड़ने लगे. इन नारों को सुनकर नीतीश कुमार खिलखिलाकर हंस पड़े. नीतीश कुमार ने कहा कि एक से एक लोग हैं यहां. फरियादी ने ऐसे नारे लगाये कि सीएम नीतीश काफी देर तक हंसते ही रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना हाथ उठा लिया और कहा कि एक से एक लोग हैं यहां.

दिव्यांग बेटे को लेकर आया जदयू कार्यकर्ता

इससे पूर्व समस्तीपुर से एक फरियादी अपने सात साल के दिव्यांग बेटे के साथ पहुंचा. फरियादी ने कहा कि मेरा नाम सुरेद्र ठाकुर है. घर समस्तीपुर में है. हम जदयू के अति पिछड़ा के जिला सचिव भी रह चुके हैं. भैया आज मैं बहुत कष्ट में हूं. आप रामचंद्र हैं और मैं आपका हनुमान हूं. मेरा बेटा सात साल चार महीने का हो गया है लेकिन चल नहीं पाता है. भैया हमारी मदद कीजिए. सीएम ने मामला स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया.

सुनी इन विभागों की शिकायतें

मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें