कोरोना ने बढ़ाई चिंता, नए वैरिएंट XBB.1.16 में डायरिया और खुजली की शिकायत, जानें कैसे करें बचाव

नए वैरिएंट के संक्रमितों में कोविड की अन्य लहरों की तरह सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द बदन दर्द, सूंघने में परेशानी तो मिल ही रही है. लेकिन इनकी तुलना में अधिकांश मरीजों में डायरिया, पेट में गड़बड़ी व खुजली के लक्षण सामने आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2023 1:30 AM
an image

पटना सहित पूरे बिहार में एक बार फिर कोरोना वायरस रफ्तार पकड़ रहा है. केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके बाद पटना जिले में भी मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़ क्यों रहे हैं. दरअसल मामलों में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह कोविड के एक नये वेरिएंट XBB.1.16 को बताया जा रहा है. डॉक्टरों की माने तो नये वेरिएंट के लक्षण में अन्य लहरों की तुलना में कई अंतर पाये गये हैं.

डायरिया, पेट रोग व खुजली की समस्या

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ निखिलेश्वर वर्मा ने बताया कि इस समय जो भी संक्रमित आ रहे हैं, उनमें अन्य लहरों की तुलना में काफी अंतर है. कोविड की अन्य लहरों की तरह सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द बदन दर्द, सूंघने में परेशानी तो मिल ही रही है. लेकिन इनकी तुलना में अधिकांश मरीजों में डायरिया, पेट में गड़बड़ी व खुजली के लक्षण सामने आ रहे हैं. हालांकि डॉ वर्मा ने कहा कि राहत की बात यह है कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. ज्यादातर घूमने के लिए बाहर जाने वाले, सर्जरी या डिलीवरी से पहले टेस्ट करवाने वालों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.

ऐसे करें अपना बचाव

डॉ एनपी वर्मा ने कहा कि घर में भी ऐसे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का इस्तेमाल, हाथ की सफाई और हाइड्रेशन जैसी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके अलावा, मरीजों को अपने बॉडी टेंपरेचर और ऑक्सीजन सेचुरेशन की भी जांच वक्त-वक्त पर करनी चाहिए. हालांकि अभी तक यह वेरिएंट बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन ये बहुत तेजी से फैलता है. इस वेरिएंट से संक्रमित मरीजों में खांसी और सर्दी-जुकाम जैसे आम लक्षण भी देखे जा रहे हैं.

Also Read: Bihar Corona : बिहार में कोरोना के 236 एक्टिव केस, पटना में एक डॉक्टर सहित 32 नए संक्रमित मिले

Exit mobile version