पटना में इसी सप्ताह से मिलने लगेगा घरेलू गैस का कंपोजिट सिलिंडर, जानिये सिलिंडर की कितनी होगी कीमत
राजधानी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के ग्राहकों को इसी सप्ताह से कंपोजिट सिलिंडर मिलने लगेगा. इसकी कॉमर्शियल लॉन्चिंग (24 या 25 सिंतबर) को होगी.
सुबोध कुमार नंदन, पटना. राजधानी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के ग्राहकों को इसी सप्ताह से कंपोजिट सिलिंडर मिलने लगेगा. इसकी कॉमर्शियल लॉन्चिंग (24 या 25 सिंतबर) को होगी. पहला कंपोजिट सिलिंडर पटना की मेयर सीता साहू सहित तीन लोगों को भेंट किया जायेगा.
फिलहाल यह सिलिंडर चुनिंदा एजेंसी के पास पांच किलोग्राम और दस किलोग्राम साइज में उपलब्ध हैं. 10 किलो सिलिंडर की कीमत 692.50 रुपये है. इसके लिए ग्राहक को 3350 रुपये सिक्योरिटी मनी देनी हाेगी.
पांच किलो सिलिंडर की कीमत 363 रुपये है. इसके लिए सिक्योरिटी मनी 2150 रुपये है. कंपनी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिद्धा बाटलिंग प्लांट (आरा) में दो सौ से अधिक कंपोजिट सिलिंडर पहुंच चुके हैं. इनमें से कुछ सिलिंडर एजेंसी के पास भेजे गये हैं.
कितनी गैस बची है नये सिलिंडर में पता चलेगा
इस सिलिंडर की विशेषता यह है कि इसमें पता चल जायेगा कि कितनी गैस बची है. यह तीन परतों में बना है. अधिकारियों ने बताया कि यह सिलिंडर एक ब्लो-मोल्ड हाइ डेंसिटी पॉलीइथाइलीन इनर लाइनर से बना होता है, जो पॉलीमर फाइबर ग्लास की परत से ढका होता है.
एक एचडीपीइ बाहरी जैकेट से सुसज्जित होता है. इस नये सिलेंडर में पुराने सिलेंडरों की तुलना में कई फायदे हैं. ये वजन में बेहद हल्के होते हैं. वहीं स्मार्ट सिलिंडर जंग रहित होते हैं और खराब नहीं होते हैं.
इससे सतहों पर दाग और निशान छोड़ने की आशंका कम हो जाती है. इसे आधुनिक किचन के लिहाज से स्मार्ट बनाया गया है. 10 किलो का सिलिंडर केवल घरेलू गैर-सब्सिडी वाली श्रेणी और पांच किलो का सिलिंडर घरेलू गैर-सब्सिडी श्रेणी के तहत उपलब्ध है.
Posted by Ashish Jha