बिहार में कंप्यूटर शिक्षकों के 7360 नये पद होंगे सृजित, जल्द होगी बहाली…जानें डिटेल्स
Bihar teachers job: प्रदेश के हाइ स्कूलों और हायर सेकेंडरी स्कूलों में एक-एक कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने व्यापक तैयारी भी की है.
पटना: प्रदेश के हाइ स्कूलों और हायर सेकेंडरी स्कूलों में एक-एक कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने व्यापक तैयारी भी की है. इस संदर्भ में तकनीकी बाधा यह बतायी जा रही है कि कंप्यूटर शिक्षकों के 7360 पदों को सृजित करने का प्रस्ताव प्रशासी पद वर्ग समिति के पास लंबित है. शिक्षा विभाग वहां से मंजूरी मिलते ही इन पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगा.
छह हजार से अधिक स्कूल में खाली हैं पद
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों के अधिकतर पद खाली हैं. खासतौर पर अधिकतर उत्क्रमित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में पद रिक्त हैं. ऐसे स्कूलों की संख्या छह हजार से अधिक है.
कंप्यूटर शिक्षकों की भूमिका अहम
इस संदर्भ में टीइटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने उच्च गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा की दिशा में कंप्यूटर शिक्षकों की अहम भूमिका है. उन्होंने शासन से मांगी है कि कि जल्द से जल्द सरकार सभी प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के विद्यालयों में रिक्त पदों को भरे. अन्यथा संघ इसके लिए भी जनहित याचिका दायर करेगा.
2 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी
इसके अलावे बिहार में सामान्य शिक्षकों की भर्ती को लेकर कई मामलों में तैयारी पूरी की जा चुकी है. विभाग की मंजूरी मिलते ही 2 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इसमें प्रारंभिक शिक्षक के 80 हजार से ज्यादा पदों पर जबकि अपर प्राइमरी लेवल के 1 लाख से अधिक पदों को शामिल किया जाएगा.
इन पदों पर होगी बहाली
बिहार में शिक्षकों के पद पर जल्द भर्तियां की जाएंगी. इसमें उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 89,734 पदों पर नए शिक्षकों के पद भरे जाएंगे. इसके अलावा माध्यमिक स्कूलों के लिए 44,193 पदों पर बहाली होगी. वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के लिए कुल 1,21,927 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.