Bihar News: हाईटेक होंगे बिहार के कैदी, 41 जेलों में दी जाएगी इस चीज की ट्रेनिंग

Bihar News: बिहार के आठ केंद्रीय कारा सहित 41 जेलों में बंद कैदी कंप्यूटर की ट्रेनिंग लेंगे. इसको लेकर गृह विभाग की ओर से कंप्युटर सेट सहित 2.25 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.

By Abhinandan Pandey | January 8, 2025 8:08 AM
an image

Bihar News: बिहार के आठ केंद्रीय कारा सहित 41 जेलों में बंद कैदी कंप्यूटर की ट्रेनिंग लेंगे. इसको लेकर गृह विभाग के कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय ने 250 कंप्यूटर सेट, यूपीएस एवं कंप्यूटर टेबल की खरीद को लेकर 2.25 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. विभागीय आदेश के मुताबिक आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर को सबसे अधिक 15 कंप्यूटर सेट मिलेगा, इसके साथ ही बक्सर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर और गया के केंद्रीय एवं विशेष कारा को 10-10 कंप्यूटर सेट दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त 33 मंडल काराओं को पांच-पांच कंप्यूटर सेट मिलेगा.

कौशल विकास कर कैदियों को दिया जाएगा रोजगार

कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ने की मुहिम विभाग के मुताबिक कैदियों का कौशल विकास कर उनको रोजगार से जोड़ने की मुहिम के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण को लेकर योजना बनाई गयी है. इसके तहत कैदियों का बैच बनाकर उनके अंदर कंप्यूटर की व्यावहारिक समझ विकसित की जायेगी.

Also Read: ये हैं बिहार के 7 लजीज व्यंजन, जो उंगलियां चाटने को कर देंगे मजबूर

भागलपुर में उप कारा निर्माण के लिए 5.04 करोड़ जारी

गृह विभाग ने भागलपुर जिला के कहलगांव अनुमंडल में उप कारा निर्माण को लेकर भी 5.04 करोड़ रुपये जारी किये हैं. यह राशि उपकारा निर्माण को लेकर रैयती भूमि के अर्जन पर खर्च की जायेगी. इसकी जिम्मेदारी भागलपुर डीएम पर होगी. मालूम हो कि उप कारा निर्माण को लेकर कहलगांव अनुमंडल के सलेमपुर मौजा में 14.70 एकड़ रैयती भूमि का अर्जन किया जाना है. इसको लेकर पहले भी दो किश्तों में क्रमश: 14.85 करोड़ रुपये और 1.96 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version