ममता बनर्जी के बयान से चिंतित जदयू ने दिया राहुल गांधी को सुझाव, न्याय यात्रा रोक करें तुरंत सीटों पर बात
ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी फूटी आंख भी कांग्रेस पार्टी को देखना नहीं चाहते थे. गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई गठबंधन बनाने में लगे लोगों को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक मंच पर लाने का काम किया था. हम इसके निर्माता हैं, इसलिये हमारी पीड़ा है.
पटना. जदयू के राष्ट्रीय सलाहकार सह प्रवक्ता केसी त्यागी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाते हुये ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा है कि हम बहुत विनम्र भाव से कहना चाहते हैं कि यात्रा का समय उचित नहीं था. राहुल गांधी सबसे बड़ी कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं. उन्हें सहयोगी पार्टियों के साथ बैठकर सीटों का तालमेल पक्की करनी चाहिये था, ज्वाइंट कैंपेन करना चाहिये था. अगर पदयात्रा आवश्यक भी थी तो उसमें सबको शामिल करना चाहिये था.
पिछले 24 घंटों में घटित घटनाक्रम से हमें चिंता
केसी त्यागी ने कहा कि अफसोस यह है कि कांग्रेस बहुल हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छरात्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक और तेलंगाना में वे किसी के साथ भी सीट साझा करने के लिए तैयार नहीं हैं. उनको अनुपातिक प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चाहिये. इसी का नतीजा है कि हमारे अथक प्रयासों से इंडिया गठबंधन में आयी तृणमूल कांग्रेस हमसे छिटक गयी. पिछले 24 घंटों में घटित घटनाक्रम हमें चिंता में डालने वाला है.
Also Read: ‘इंडिया’ गठबंधन में टूट! जानिए ममता के फैसले से बीजेपी को कितना होगा फायदा?
नीतीश कुमार ने मैराथन प्रयास कर असंभव को संभव कर दिखाया
जदयू के राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने मैराथन प्रयास कर असंभव को संभव कर दिखाया था. ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी फूटी आंख भी कांग्रेस पार्टी को देखना नहीं चाहते थे. गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई गठबंधन बनाने में लगे लोगों को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक मंच पर लाने का काम किया था. हम इसके निर्माता हैं, इसलिये हमारी पीड़ा है.