भागलपुर. लॉकडाउन के बाद ट्रेन चलेगी या नहीं, अभी ऊहापोह की स्थिति बनी है. बावजूद, इसके टिकट बुकिंग पहले की तरह ऑनलाइन खुली है. लोग टिकट की बुकिंग भी करा रहे हैं. रेल टिकटों की बिक्री के बावजूद यात्रियों में कई तरह के संशय हैं, क्योंकि एक तरफ रेलवे के काउंटरों से बुकिंग बंद है, वहीं ऑनलाइन टिकट बेचे जा रहे हैं. इधर, टिकट की बुकिंग ऑनलाइन खुली रहने से वेटिंग की संख्या बढ़ती जा रही है.
नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
ऑनलाइन बुकिंग खुली है. इसके चलते भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के सभी श्रेणियों की सीटें फुल बतायी जा रही है. कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. वेटिंग टिकटों की संख्या बढ़ती जा रही है. 15 अप्रैल की बुकिंग की बात करें, तो आइआरसीटीसी वेबसाइट पर स्लीपर क्लास में वेटिंग की संख्या 56 है. एसी-थ्री में 42, टू-एसी में 13 एवं फर्स्ट क्लास श्रेणी में वेटिंग की संख्या तीन हो गयी है.
फरक्का एक्सप्रेस में भी अब जगह नहीं
आइआरसीटीसी टिकट बुकिंग के अनुसार फरक्का एक्सप्रेस में भी अब जगह नहीं बची है. 15 अप्रैल की ट्रेन के लिये स्लीपर की सभी सीटें फुल है और वेटिंग टिकटों की संख्या 23 तक पहुंच गयी है.
सबसे ज्यादा वेटिंग नयी दिल्ली
साप्ताहिक एक्सप्रेस में वेटिंग टिकटों की संख्या सबसे ज्यादा भागलपुर-नयी दिल्ली जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस की है. ऑनलाइन बुकिंग के चलते 20 अप्रैल की इस ट्रेन में स्लीपर में वेटिंग टिकटों की संख्या 309 तक पहुंच गयी है. थ्री-एसी में आठ व टू-एसी में इसकी संख्या चार तक है.
लॉकडाउन जारी रहा तो पैसे वापस
14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहा, तो यात्रियों के पैसे लौटा दिये जायेंगे. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि लॉकडाउन के कारण वैसे ही नागरिक आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. ऐसे में टिकट कटाना और लौटाना भी यात्रियों के लिए परेशानी है.