बिहार और झारखंड के कांग्रेस प्रभारी बदले गए, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

Bihar Jharkhand Congress In Charge: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रभारी बदल दिया है. दिल्ली चुनाव में मिली करारी हार के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी ने यह फैसला लिया है.

By Paritosh Shahi | February 14, 2025 11:09 PM

Bihar Jharkhand Congress In Charge: बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्ण अल्लावरु नियुक्त किये गए हैं. शुक्रवार देर रात कांग्रेस ने कई राज्यों के प्रभारी बदले. इस सूची में कृष्ण अल्लावरु का भी नाम है. बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड का प्रभारी के. राजू को बनाया गया है. अल्लावरु फिलहाल युवा कांग्रेस के प्रभारी हैं और उनकी गिनती राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबियों में होती है. अल्लावरू बिहार कांग्रेस के मौजूदा प्रभारी मोहन प्रकाश की जगह लेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में पत्र जारी किया.

बिहार और झारखंड के कांग्रेस प्रभारी बदले गए, जानें किसे मिली जिम्मेदारी 3

कैसा रहा मोहन प्रकाश का कार्यकाल

बिहार कांग्रेस के प्रभारी के पद पर मोहन प्रकाश एक साल से अधिक समय तक रहे. उनके नेतृत्व में लोकसभा में पार्टी ने बिहार में तीन सीटें जीतने में कामयाब रही. अब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कृष्णा अल्लावरु पर दांव आजमाया है. कृष्णा परदे के पीछे रह कर रणनीति बनाने में माहिर माने जाते हैं.

दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद हुई कई बैठक

लोकसभा सभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक हार मिल रही है. महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इसके बाद से संगठन में बदलाव की बात उठ रही थी. हरियाणा चुनाव से पहले पार्टी कांग्रेस पार्टी अच्छी स्थिति में थी, लेकिन आन्तरिक कलह के कारण पार्टी ने जीत का मौका गंवा दिया. इसके बाद से ही पार्टी में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई थी.

कृष्ण अल्लावरु और प्रियंका गांधी

बिहार में दिखेगा असर?

बिहार में कांग्रेस पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि हम किसी भी हाल में 70 से कम सीट पर नहीं लड़ेंगे. इस बात को लेकर राजद नाराजगी जता चुकी है. राहुल गांधी भी बिहार विधानसभा चुनाव में विशेष दिलचस्पी दिखा रहे हैं. पिछले 1 महीने में वो दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. इसके बाद आज नए प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई. कर्णाटक से आने वाले कृष्ण अल्लावरु बिहार में क्या प्रभाव डालते हैं और कांग्रेस को राजद की छत्र-छाया से निकाल पातें हैं कि नहीं ये देखने वाली बात होगी.

इसे भी पढ़ें: ‘Lalu Yadav के बयान का कोई मतलब नहीं है’, जदयू सांसद बोले- फिर बनाएंगे सरकार

Next Article

Exit mobile version