18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress के’भारत जोड़ो यात्रा’ में कन्हैया कुमार सहित बिहार के 5 नेता रहेंगे राहुल गांधी के साथ,सूची जारी

देश भर में 7 सितंबर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इस यात्रा में बिहार से कन्हैया कुमार के अलावा पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, कृष्णा हरि, ओमीर खान और अशोक गुप्ता को शामिल किया गया है. सभी पांच महीने तक राहुल के साथ रहेंगे.

पटना. राहुल गांधी जल्द यात्रा शुरू करने वाले हैं. राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा 7 सितंबर से शुरू होने जा रही है. ये यात्रा पांच महीना तक चलने वाली है. इस यात्रा में बिहार से कन्हैया कुमार, अमित कुमार टुन्ना सहित 5 नेता भी शामिल होंगे.

7 सितंबर से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू

देश भर में 7 सितंबर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा में अब तक राहुल गांधी के साथ चलने वाले 117 पदयात्रियों की लिस्ट जारी हुई है. इसमें बिहार से कन्हैया कुमार के अलावा पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, कृष्णा हरि, ओमीर खान और अशोक गुप्ता को शामिल किया गया है. सभी पांच महीने तक राहुल के साथ रहेंगे.

युवाओं‍ का दिया गया है ज्यादा स्थान

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में युवाओं को स्थान दिया गया है. अधिकतर नेताओं की उम्र 30 से 40 साल के बीच है. इस पदयात्रियों के लिस्ट में 34 महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बिहार से भारत जोड़ो यात्रा में जाने वाले पांचों नेताओं को बधाई दी है. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो पैदल यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से होगी. सभी पदयात्री 3500 किलोमीटर का सफर करके 150 दिन यानी करीब पांच महीने में कश्मीर तक पहुंचेंगे.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बिहार नहीं पहुंचेगी

वहीं, बताया जा रहा है कि राहुल गांधी पूरे 150 दिन इस यात्रा में नहीं चलेंगे. वे 7 सितंबर को कन्याकुमारी में पदयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. बीच में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए ब्रेक लेंगे और फिर यात्रा से जुड़ जाएंगे. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य 12 राज्यों में होते हुए कश्मीर पहुंचेगी. हालांकि यह यात्रा बिहार नहीं आएगी. फिलहाल इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलने वाले 117 लोगों के नाम सामने आए हैं. यह अस्थायी सूची है, इसमें अभी और नाम जोड़े जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें