12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भारत जोड़ो यात्रा: मीडिया से दूरी बनाते रहे मल्लिकार्जुन खरगे, भिजवाया संदेश- नहीं करेंगे बात!

Bharat jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का बिहार चैप्टर शुरू हुआ. गुरुवार को बांका से इसका शुभारंभ करने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आए लेकिन यहां वो मीडिया से दूरी बनाते रहे. मीडियाकर्मियों को उन्होंने संदेश तक भिजवा दिया कि अभी बात नहीं करेंगे.

ठाकुर शक्तिलोचन: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बिहार में भी शुरू हो गयी. इसका शुभारंभ कांग्रेस ने बांका जिले के मंदार से किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसका शुभारंभ किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने यहां सभा को भी संबोधित किया. लेकिन इस दौरान वो मीडिया से दूरी बनाते रहे. मंदार आगमन के बाद से विदाई तक मीडिया उनसे सवाल करने प्रयासरत रही लेकिन वो नजरंदाज ही करते रहे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बांका पहुंचे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुरुवार को बांका के मंदार पहुंचे. उनका हेलिकॉप्टर करीब डेढ़ बजे मंदार के अद्वैत मिशन स्कूल परिसर में बने हेलीपैड पर उतरा. कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों ने यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने मीडियाकर्मियों को भी अपने बीच रखा और मीडिया को आश्वस्त किया गया था कि खरगे उन्हें अपनी प्रतिक्रिया देंगे और सवाल-जवाब भी होगा.

मीडिया के माइक से खुद को दूर करते दिखे खरगे

हेलीकॉप्टर से उतरने के साथ ही खरगे मीडिया के माइक से खुद को दूर करते दिखे. वहीं तय कार्यक्रम के तहत खरगे मंदार के मधूसूदन मंदिर के पास गेस्ट हाउस में पहुंचे. यहां उन्होंने गर्म पानी पीया. इस बीच मीडियाकर्मियों ने प्रयास किया कि वो अंदर जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात कर सकें. कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने ये जिम्मेदारी ली लेकिन उन्हें गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक दिया कि मीडिया को अंदर भेजने की परमिशन लेकर आएं.

Also Read: बिहार में भारत जोड़ो यात्रा: खरगे के मंच पर अजीत शर्मा किये गए नजरंदाज, प्रदेश अध्यक्ष को करनी पड़ी वकालत
गेस्ट हाउस से बाहर आया संदेश

इस बीच बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह बांकीपुर के पूर्व प्रत्याशी कुमार आशीष गेस्ट हाउस से बाहर आए. उन्होंने मीडियाकर्मियों को अंदर नहीं जाने की बात कही. जब उनसे कहा गया कि अंदर प्रवक्ता गये हैं और परमिशन लेकर आएंगे तो कुमार आशीष ने कहा कि उन्हें खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वो मीडिया से अभी बात नहीं करेंगे. जिसके बाद तमाम मीडियाकर्मी निराश होकर चले गये.

मंदिर के अंदर रही मीडिया, बाहर ही रह गये खरगे

अचानक मीडिया को कहा गया कि खरगे मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे. इसलिए कैमरे लेकर अंदर प्रवेश कर जाएं. अधिकतर मीडियाकर्मी कैमरे लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश कर गये. इस बीच मल्लिकार्जुन खरगे मंदिर गेट से ही यात्रा झंडा दिखाकर वापस हो गये और मीडियाकर्मी ये जानकर आश्चर्य में पड़े दौड़ते रहे.

सभा के बाद भी नहीं की बात, चले गये राष्ट्रीय अध्यक्ष

मीडियाकर्मियों को अंतिम उम्मीद सभा के बाद की थी. सभा संपन्न करने के बाद जब खरगे मंच से उतरे तो मीडियाकर्मी उनसे बाइट लेने उनके पास पहुंचे. गाड़ी में बैठे खरगे ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वो अभी बात नहीं करेंगे. इस बीच गाड़ी आगे बढ़ गयी. मीडियाकर्मी हेलीपैड तक पीछे-पीछे भागे लेकिन मल्लिकार्जुन खरगे से बात नहीं हो सकी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें