21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बांका से शुरू होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे रवाना

बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत आज गुरुवार से बांका जिला के बौंसी स्थित मंदार पर्वत से शुरू होगी. यात्रा में शामिल हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत आज गुरुवार से बांका जिला के बौंसी स्थित मंदार पर्वत से शुरू होगी. यात्रा में शामिल हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. खड़गे गुरुवार को 11.30 बजे से मंदार पर्वत में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद पदयात्रा शुरू होगी. पहले दिन रात्रि विश्राम बाराहाट में होगा. पद यात्रा को सफल बनाने के लिए भागलपुर जिला से पांच हजार के संख्या में कार्यकर्ता बसों व कार से मंदार पर्वत की ओर रवाना होंगे. जनसभा में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार विधानमंडल दल के नेता व विधायक अजीत शर्मा, पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व गवर्नर निखिल कुमार, डॉ शकील अहमद, तारिक अनवर समेत पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा व जिलाध्यक्ष परवेज जमाल समेत भागलपुर व बांका समेत आसपास के जिलों की कांग्रेस की पूरी टीम रहेगी.

ग्रामीणों को किया गया आमंत्रित

भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परवेज जमाल के अगुआई में बांका जिला के कई गांवों में जनसंपर्क किया गया. लोगों को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. ग्रामीणों ने एक स्वर में सभा में जाने की भारी संख्या में हामी भरी. जनसंपर्क अभियान में अनामिका शर्मा, राजीव सिन्हा, महेश राय, अंबर इमाम, मीडिया प्रभारी बमबम प्रीत, नजरे हसन समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे.

विधायक अजीत शर्मा ने सभा स्थल का लिया जायजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मंदार हिल में आमसभा की तैयारियों का जायजा बिहार विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने लिया. उन्होंने जनसभा की तैयारियों को लेकर कई निर्देश भी दिये. मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विपिन बिहारी यादव व पंकज मिश्रा थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें