28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने ठोका दावा, जानिए क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा की 40 सीटों में नौ सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन में सीटों की शेयरिंग और चर्चा के लिए मुंबई में विपक्षी समूह ने कमेटी गठित की है. कांग्रेस इस कमेटी के सामने अपनी मांग रखेगी.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए हैं. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के बीच सीटों के तालमेल को लेकर राजनीतिक दलों में चुनाव क्षेत्रों की दावेदारी तैयार होने लगी है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने भी राज्य की 9 सीटों पर दावेदारी ठोक दी है. इस संबंध में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस लोकसभा 2019 में जितनी सीटों पर बिहर में चुनाव लड़ी थी, 2024 के चुनाव में भी कम से कम उतनी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा की I.N.D.I.A. के घटक दलों में सीटों की शेयरिंग को लेकर मुंबई में गठित समिति द्वारा ही निर्णय लिया जाएगा.

2019 में 9 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे थे प्रत्याशी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा की 40 सीटों में नौ सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. उन्होंने बताया कि ‘इंडिया’ गठबंधन में सीटों की शेयरिंग और चर्चा के लिए मुंबई में विपक्षी समूह ने कमेटी गठित की है. कांग्रेस इस कमेटी के सामने अपनी मांग रखेगी. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2019 के जो सीटें मिली थी उसमें वाल्मिकीनगर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, मुंगेर, पटना साहिब और सासाराम संसदीय सीट शामिल हैं. वहीं इससे पहले 2014 के चुनाव में भी कांग्रेस ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इसमें कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत पाई थी. हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस के सभी सहयोगी दलों को धूल चाटनी पड़ी थी. इस चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीट पर जीत दर्ज की थी. इस वक्त जदयू भी एनडीए में थी.

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की सरकार बीजेपी से छीनी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर पूरे देश में कार्यक्रम किया गया. उनकी यात्रा का परिणाम था कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की सरकार छीन ली. उन्होंने वर्षगांठ पर निकाली गई संकल्प यात्रा में कार्यकर्ताओं और लोगों का भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया.

राहुल गांधी के सवालों से भाजपा भाग रही..

डा अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के सवालों से भाजपा भाग रही है. देश का नाम इंडिया बनाम भारत को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें फर्क क्या है. सच तो यह है कि ‘इंडिया’ गठबंधन देश की 60 प्रतिशत जनता का प्रतिनिधित्व करती है.

कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर किया हमला

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डा शकील अहमद खान ने कहा कि 2014 से आज तक मोदी सरकार ने वादों की झड़ी लगा दी. इस अवसर पर कृपानाथ पाठक, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश राठौड़, ब्रजेश पांडेय, राज कुमार राजन , चंद्र प्रकाश सिंह, आनंद माधव, असित नाथ तिवारी, प्रभात कुमार सिंह, नवनीत जयपुरियार और ज्ञान रंजन भी उपस्थित थे. सभी नेताओं ने पेट्रोल, डीजल व एलपीजी की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोगों को वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए धर्म और देश के नाम पर बेकार की बहस छेड़ी जा रही है.

Also Read: राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, कमेटियों का एलान, कोर कमेटी में सीएम गहलोत समेत सचिन पायलट शामिल

भाकपा – माले ने भी सीटों को लेकर राजद को भेजा प्रस्ताव

वहीं इससे पहले भाकपा – माले ने भी नौ सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव राजद को भेजा था. इस संबंध में पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में 2024 की लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी, इसे लेकर 30 सितंबर से पहले महागठबंधन की बैठक होगी, जिसमें टिकट बंटवारे पर चर्चा होगी. दीपंकर ने कहा कि टिकट को लेकर हमने पार्टी का प्रस्ताव राजद को भेजा है और जहां हमारे विधायक है उन सभी संबंधित संंसदीय सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने सीटों का आंकड़ा नहीं बतलाया, लेकिन पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नौ सीटों पर पार्टी ने प्रस्ताव भेजा है. इसमें सीवान, आरा, काराकाट, जहानाबाद, पाटलीपुत्र, कटिहार, बाल्मिकीनगर, बक्सर, समस्तीपुर शामिल है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में की पूजा, 120 करोड़ की लागत से बनने वाले धर्मशाला का किया शिलान्यास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें