पटना. कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन से शामिल सभी दलों के साथ एक समान व्यवहार हो इसके लिए कोऑर्डिनेशन कमिटी की गठन आवश्यक है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को बिहार कैबिनेट में दो और मंत्री पद मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार में कांग्रेस की हिस्सेदारी को देखते हुए कांग्रेस कोटे से दो और मंत्री बनाए जाए. उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर कांग्रेस जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी.
पटना में पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब भाजपा के खिलाफ एकजुट हैं. नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव के बाद सांसद चुन के आयेंगे, उसके बाद प्रधानमंत्री के चेहरे पर फैसला होगा. वैसे भी प्रधानमंत्री के चेहरे के फैसले पर हम कुछ नहीं कर सकते हैं. इसको लेकर राहुल गांधी निर्णय करेंगे. प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह प्रदेश स्तर पर तय नहीं होगा.
कांग्रेस का महत्वाकांक्षी कार्यकम भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत बांका से होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे इसका नेतृत्व करेंगे. वहीं यात्रा के पटना पहुंचने पर एक बड़ी रैली गांधी मैदान आयोजित होगी. उसमें सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का समापन कार्यक्रम गया में होगा, उसमें राहुल गांधी सम्मिलित होंगे.