मिशन 2024 यानी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. जदयू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी दलों के नेताओं को एकसाथ एकमंच पर लाने की जिम्मेवारी सौंपी है. विपक्षी दलों के नेताओं से उनके राज्यों में जाकर मुलाकात करने के बाद अब पटना में 23 जून को विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक होने जा रही है. कांग्रेस की ओर से इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व पूर्व पार्टी प्रेसिडेंट राहुल गांधी हिस्सा लेंगे.
पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक बेहद अहम होगी. भाजपा को केंद्र की सत्ता से दूर रखने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग 15 राजनीतिक दल इस बैठक में हिस्सा लेंगी. जबकि केवल प्रतिनिधि ही नहीं बल्कि पार्टियों के शीर्ष स्तर के नेता इसमें शामिल हो रहे हैं. पहले ये बैठक 12 जून को ही होना था लेकिन मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी समेत कई नेता इस तिथि को उपलब्ध नहीं थे इसलिए बैठक को टालकर अब 23 जून को रखा गया है.
इस बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का रहना जरुरी समझा गया इसलिए बैठक की तिथि बदल दी गयी. वहीं कांग्रेस के नरजिए में भी ये बैठक बेहद खास है. मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी भी बैठक में शामिल होने पटना आ रहे हैं. इस बैठक में कांग्रेस अपने धुर विरोधियों के साथ दिखेंगी. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी की विरोधी कांग्रेस पटना के बैठक में एकसाथ मिलकर भाजपा को हराने की रणनीति तय करेगी.
कांग्रेस के जेनरल सेक्रेट्री केसी वेणुगोपाल ने ANI से बातचीत के दौरान कहा कि अब समय आ गया है कि विपक्षी दलें एकजुट हो जाएं और देश को चला रही भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ें. उन्होंने कहा कि पटना की बैठक खास है और इसमें मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी शामिल होंगे.
#WATCH | "Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge will attend the opposition meeting in Patna… It is high time to have a unity between opposition to fight against these forces (BJP) who are ruining the country," says Congress General Secretary KC Venugopal on the upcoming… pic.twitter.com/QD9DZKMPCW
— ANI (@ANI) June 9, 2023
Published By: Thakur Shaktilochan