बिहार दौरे पर कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, नयी सरकार को लेकर कही ये बात

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर महागठबंधन के घटक दलों के बीच विचार मंथन चल रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज पटना आ रहे हैं. कांग्रेस के एक और महासचिव मुकुल वासनिक भी पटना पहुंचे गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 12:49 PM

पटना. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर महागठबंधन के घटक दलों के बीच विचार मंथन चल रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज पटना आ रहे हैं. इधर कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास लगातार घटक दलों के नेताओं के संपर्क में हैं. इसबीच कांग्रेस के एक और महासचिव मुकुल वासनिक भी पटना पहुंचे गये हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अपना कार्यक्रम है, लेकिन माना जा रहा है कि वो कैबिनेट विस्तार तक पटना में ही रहेंगे.

नयी सरकार से लोग खुश हैं

मुकुल वासनिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अपना कार्यक्रम है. इसको लेकर हम पटना पहुंचे हैं. कांग्रेस पूरे बिहार में पदयात्रा निकाल रही है. सभी जिलों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 75 किलोमीटर यात्रा की है. कुल चार हजार किलोमीटर की पदयात्रा कांग्रेस ने बिहार में किया है. इसका आज समापन भी है. कल आजादी के अमृत महोत्सव पर कांग्रेस तिरंगा यात्रा निकालेगा. उसको लेकर ही हम पटना पहुंचे हैं.

कोई जानकारी नहीं

उन्होंने कहा कि जहां तक मंत्रिमंडल विस्तार की बात है, तो जो बिहार प्रभारी हैं या जो बिहार के कांग्रेस के नेता हैं, वहीं इसके बारे में बताएंगे. इसके बारे में हमें जानकारी नहीं है. कांग्रेस में कौन-कौन लोग मंत्री होंगे, इसका निर्णय भी आलाकमान करेंगे. हमें जो कार्य सौंपा गया है मैं उस कार्य को संपादित करने के लिए बिहार आया हूं. कांग्रेस के आगामी कार्यक्रम बेहतर तरीके से हो, हम इसकी व्यवस्था करने आये हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार तक रह सकते हैं

बिहार में महागठबंधन की नयी सरकार बनने को लेकर मुकुल वासनिक ने कहा कि नई सरकार बनने से कांग्रेस के कार्यकर्ता भी खुश हैं. हम लोग चाहते हैं कि सरकार अच्छे तरीके से चले. उन्होंने कहा कि लौटने का कार्यक्रम अभी जय नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि मुकुल वासनिक भी मंत्रिमंडल के विस्तार होने तक पटना में ही रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version