पटना. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कांग्रेस एक बार फिर सरकार का हिस्सा बनने जा रही है. ऐसे में अब सबकी नजर मंत्रिमंडल विस्तार पर है. सभी घटक दलों की ओर से दावेदारी की जा रही है. इस बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में हिस्सेदारी को लेकर सहमति बन गयी है. अब बस नाम तय होना बाकी है.
उन्होंने कहा कि नए मंत्रिमंडल में फिलहाल 2 मंत्री कांग्रेस कोटे से शपथ लेंगे. हालांकि उन्होंने अभी किसी के नाम की घोषणा वो नहीं कर सकते. उन्होंने इतना भर कहा कि कांग्रसे के मंत्री 3 बनेंगे. 2 अभी होगा और एक पद अगले विस्तार में मिलेगा. राजद का भी कुछ उस समय होगा, हमारा भी कुछ उस समय होगा. अभी नाम तय नहीं है. कल तक में हो जाएगा.
बिहार में नई सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होना है. कांग्रेस इस बार भी महागठबंधन सरकार का हिस्सा है. कांग्रेस विधायकों को भी मंत्री का पद मिलनेवाला है. इसको लेकर कांग्रेस के नेता लगातार आलाकमान के संपर्क में है. इसी क्रम में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली गये हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मदन मोहन झा ने कहा कि दिल्ली जाना है, मंत्रिपरिषद का विस्तार होना है. उसकी चर्चा आलाकमान से करना है. साथ ही उन्होंने कहा था कि महागठबंधन में मंत्री पद को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
कांग्रेस पार्टी के पास अभी विधानसभा में 19 विधायक हैं. कांग्रेस पार्टी के विधायकों में मंत्री बनने की होड़ लगी हुई है. खगड़िया से कांग्रेस के विधायक छत्रपति यादव ने तो सोनिया गांधी को पत्र लिखकर गुहार तक लगा दी है. कांग्रेस विधायक ने पत्र में लिखा है कि ‘महागठबंधन से कांग्रेस पार्टी के वो एकमात्र यादव जाति (पिछड़ा वर्ग) से विधायक हूं.