Jharkhand News: कांग्रेस पार्टी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद ‘ हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की शुरुआत कर रही है. आगामी 26 जनवरी, 2023 से शुरू हो रही इस अभियान को लेकर पार्टी ने झारखंड-बिहार समेत कई राज्य समेत केंद्र शासित प्रदेशों के लिए ऑब्जर्वर (Observers) नियुक्त किये हैं. इसके तहत गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके अर्जुन भाई मोढवाडिया को झारखंड का ऑब्जर्वर बनाया गया है. वहीं, झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय को बिहार का ऑब्जर्वर बनाया गया है. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर महासचिव केवी वेणुगोपाल ने सूची जारी कर दी है.
26 जनवरी, 2023 से ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की होगी शुरुआत
मालूम हो कि पिछले दिनों नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष और विधायक दल के नेताओं की बैठक में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का निर्णय लिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 26 जनवरी, 2023 से शुरू हो रहे इस अभियान के तहत बूथ स्तर से लेकर पंचायत और ब्लॉक स्तर के लोगों से सीधा संपर्क साधा जाएगा.
राज्य मुख्यालयों में होगी बड़ी रैली
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि इस यात्रा की सफलता को देखते हुए ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान चलाने का फैसला लिया. इसके तहत बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक और बाद में सभी राज्य मुख्यालयों पर बड़ी रैली आयोजित होगी. इस रैली में राहुल गांधी शामिल होंगे.
Also Read: Hemant Soren Government@3 Years : झारखंड के 10 लाख किसानों को 3500 रुपये की मिलेगी आर्थिक मदद, जानें कैसेकौन हैं अर्जुन मोढवाडिया
गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अर्जुन मोढवाडिया को झारखंड में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का ऑब्जर्वर बनाया गया है. श्री मोढवाडिया पोरबंदर विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं. वर्ष 2012 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद श्री मोढवाडिया ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.