17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में उमड़ी भीड़, राहुल गांधी बोले- BJP-RSS देश में डर और नफरत पैदा कर रहे हैं

congress halla bol rally कांग्रेस की हल्लाबोल रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) पर निशाना साधते कहा कि ये दोनों संगठन देश में जानबूझकर नफरत एवं डर का माहौल पैदा कर रहे हैं.

Undefined
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में उमड़ी भीड़, राहुल गांधी बोले- bjp-rss देश में डर और नफरत पैदा कर रहे हैं 9

महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी मसले पर कांग्रेस की ओर से रविवार को हल्ला बोल रैली का आयोजन किया गया था.

Undefined
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में उमड़ी भीड़, राहुल गांधी बोले- bjp-rss देश में डर और नफरत पैदा कर रहे हैं 10

रामलीला मैदान में आयोजित इस रैली में देश के अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.

Undefined
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में उमड़ी भीड़, राहुल गांधी बोले- bjp-rss देश में डर और नफरत पैदा कर रहे हैं 11

रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आक्रमक दिखे. उन्होंने कहा कि हम केंद्र की बीजेपी सरकार के आईटी,ईडी से नहीं डरता. वो मुझे एक घंटा पूछताछ करें या पांच साल पूछताछ कर लें.

Undefined
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में उमड़ी भीड़, राहुल गांधी बोले- bjp-rss देश में डर और नफरत पैदा कर रहे हैं 12

रामलीला मैदान में कांग्रेस की उमड़ी भीड़ को देखते हुए मैदान के आसपास की सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे.

Undefined
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में उमड़ी भीड़, राहुल गांधी बोले- bjp-rss देश में डर और नफरत पैदा कर रहे हैं 13

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाद्य वस्तुओं के बढ़ते दाम पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘मोदी जी कहते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया तो हम बताना चाहते हैं कि कांग्रेस ने महंगाई कभी इतनी नहीं बढ़ाई.’

Undefined
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में उमड़ी भीड़, राहुल गांधी बोले- bjp-rss देश में डर और नफरत पैदा कर रहे हैं 14

राहुल गांधी ने कहा नरेंद्र मोदी जी की विचारधारा देश को बांटना है और कुछ लोगों को फायदा देना है. लेकिन हमारी विचारधारा पूरे देश को जोड़ने का है, किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों को लाभ दिलाना है.

Undefined
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में उमड़ी भीड़, राहुल गांधी बोले- bjp-rss देश में डर और नफरत पैदा कर रहे हैं 15

कांग्रेस की रैली में पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने रविवार को ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए तथा कई कार्यकर्ताओं ने बैनर एवं पोस्टरों के जरिये राहुल गांधी को एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालने की मांग की .

Undefined
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में उमड़ी भीड़, राहुल गांधी बोले- bjp-rss देश में डर और नफरत पैदा कर रहे हैं 16

‘महंगाई पर हल्ला-बोल’ पर कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं. अब विपक्ष के पास जनता के पास जाने और सीधा संवाद करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. यही कारण है कि कांग्रेस सात सितंबर से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा निकालने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें