Loading election data...

विधान परिषद की सीट शेयरिंग को दिल्ली में जमे हैं कांग्रेसी, लालू से अब तक नहीं हो पायी है बात

प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी दिल्ली में जमे हुए हैं. शनिवार को कांग्रेस नेताओं की बात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से नहीं हो सकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 7:44 PM

पटना. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों की सीट शेयरिंग को लेकर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी दिल्ली में जमे हुए हैं. शनिवार को कांग्रेस नेताओं की बात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से नहीं हो सकी है.

अभी तक किसी तरह का निर्देश नहीं मिला

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा मदनमोहन झा ने बताया कि आलाकमान की ओर से अभी तक किसी तरह का निर्देश नहीं मिला है. यह माना जा रहा है कि जल्द ही सीट शेयरिंग से लेकर प्रत्याशी तक पर कोई फैसला हो जायेगा.

तेजस्वी के दिल्ली आने का इंतजार

प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा और राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह दिल्ली में हैं. कांग्रेस के नेता शनिवार को तेजस्वी के दिल्ली आने का इंतजार करते रहे.

हर सीट के लिए है तैयारी

अब तक महागठबंधन के अंदर विधान परिषद सीटों की शेयरिंग नहीं हो पायी है, इधर राजग में सीटों को लेकर समझौता होने के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि पार्टी के पास प्रत्याशी हर निर्वाचन क्षेत्र में हैं. आलाकमान के निर्देश के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version