23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News : ‘JDU के 15 विधायक UPA के संपर्क में, कभी भी गिर जाएगी नीतीश सरकार’- कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद का बड़ा दावा

Kirti jha azad big claim on nitish kumar government : बिहार में कांंग्रेस पार्टी की टूट की खबरों के बीच दरभंगा से पूर्व सांसद और क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने बड़ा दावा किया है. आजाद ने कहा कि बिहार में कांग्रेस नहीं, जेडीयू में बड़ी टूट होगी और नीतीश कुमार की सरकार जल्द ही गिर जाएगी. कीर्ति आजाद ने यह दावा दरभंगा में मीडिया से बातचीत के दौरान किया है.

Bihar News : बिहार में कांंग्रेस पार्टी की टूट की खबरों के बीच दरभंगा से पूर्व सांसद और क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने बड़ा दावा किया है. आजाद ने कहा कि बिहार में कांग्रेस नहीं, जेडीयू में बड़ी टूट होगी और नीतीश कुमार की सरकार जल्द ही गिर जाएगी. कीर्ति आजाद ने यह दावा दरभंगा में मीडिया से बातचीत के दौरान किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कीर्ति झा आजाद (Kirti jha Azad) ने प्रेसवार्ता के दौरान दावा किया कि बिहार में 15 जदयू के विधायक यूपीए के संपर्क में हैं, ऐसे में कभी भी नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी. उन्होंने यह दावा बिहार में चल रही राजनीतिक उथलपुथल के बीच किया है.

वहीं दरभंगा में अपने आवास पर कीर्ति ने सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर भी निशाना साधा. आजाद ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में राज्य सरकार सबसे बड़ी बाधक है. पीजी में सेमेस्टर सिस्टम तो लागू कर दिया गया, लेकिन स्नातक स्तर पर आज तक लागू नहीं हो पाया है. दिल्ली समेत अन्य राज्यों में यह वर्षों पूर्व लागू हो चुका है. इसका खामियाजा मिथिलांचल के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. यहां की शिक्षा व्यवस्था सुशासन की सरकार के लिए कलंक है.

उन्होंने कहा कि यूजीसी निजी विश्वविद्यालयों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पिछड़े क्षेत्रों के विश्वविद्यालयों में शिक्षा विस्तार में लगे दूरस्थ शिक्षा को समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है. उन्होंने कहा कि यदि मिथिला विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की मान्यता समाप्त हुई, तो इस क्षेत्र में छात्रों का एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा. विवि का सब काम आउटसोर्सिंग से चल रहा है. स्थायी नियुक्ति नहीं होने से कार्य संस्कृति समाप्त हो चुकी है. विवि अराजकता के दौर में पहुंच चुकी है

Also Read: Modi Cabinet Expansion : जनवरी के अंत तक होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, बिहार से इन नेताओं को मंत्रिमंडल में किया जाएगा शामिल ?

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel