14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता हत्याकांड: परिजनों ने कार्रवाई पर उठाया सवाल, आरोपी को बचाने का लगाया दरभंगा पुलिस पर आरोप

सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव निवासी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बब्बन की हत्या के बाद परिजनों ने अब पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठा दिया है. परिजनों से दरभंगा पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया है.

दरभंगा. सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव निवासी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बब्बन की हत्या के बाद परिजनों ने अब पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठा दिया है. परिजनों से दरभंगा पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया है. 8 दिसंबर को हुए इस हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया. लेकिन पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस इस कांड के मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है.

हथियार बरामद नहीं हुआ

मृतक की पत्नी जेबा रोखसाना ने कहा कि हत्या होने के 3 दिनों बाद भी जिस सरिया से हत्या हुई वो बरामद नहीं हुआ है. मेरे शौहर का फोन भी अब तक बरामद नहीं हुआ है. पुलिस इस मामले की लीपापोती में लगी है. हत्या करनेवाले लोग राजनीतिक रसूख रखते हैं. मैं इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करती हूं. मेरी बस इतनी मांग हैं कि मुझे इंसाफ हो तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. उन्होंने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई से हमलोग ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं.

हत्या के पीछे कई लोगों का हाथ 

जेबा ने कहा कि इस हत्या के पीछे एक नहीं कई लोगों का हाथ है. उन्होंने कहा कि इसमें शहाबुद्दीन अनवर उर्फ डब्लू व वारिश करीम मुख्य रूप से शामिल है. जेबा ने कहा कि पिछले सप्ताह हमारे पति के साथ डब्लू का झगड़ा हुआ था. वह हमेशा हमारे पति को टॉर्चर किया करता था. जेबा ने कहा कि वारिश के साथ भी हमलोगों का पुरानी दुश्मनी है.

चार वर्षों से चला आ रहा है विवाद 

जेबा ने कहा कि वर्ष 2019 में एक जमीन को लेकर उसके साथ झगड़ा हुआ था. इसमें वारिश ने हमारे पति पर गोली चलवाया था. हमलोगों की पुश्तैनी जमीन पर शहाबुद्दीन अनवर उर्फ डब्लू और वारिश करीम कब्जा करना चाह रहा है. हमेशा अंजाम बुरा होने का धमकी देते थे. इन दोनों का आवेदन में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर नाम देने के वावजूद खुलेआम गांव में घूम रहा हैं. हमारा परिवार डरा और सहमा हुआ है. हमलोग पुलिस प्रशासन से अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें