कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग को कहा अपशब्द, भड़के केंद्रीय मंत्री, बोले- हार से उबर…

Bihar: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री का कु़@&$ कहने पर नाराजगी जाहिर की है.

By Prashant Tiwari | November 30, 2024 1:15 PM

महाराष्ट्र में कांग्रेस के एक नेता के चुनाव आयोग को अपशब्द कहने पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस हार से उबर नहीं पा रही है. महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई है. अब वह हार को कवर-अप करने के लिए सदन नहीं चलने देना तथा अन्य अनर्गल आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा, “प्रजातंत्र में जनता मालिक होती है. जनता ने अपना फैसला दे दिया. वे बहुत उछल रहे थे. अब बाहर में ऐसे ही उछलने का कोई मतलब नहीं रहता. इसी तरीके से उछलते रहते हैं.”

बिजली जला रहे हैं तो बिल का भुगतान होना चाहिए: ललन सिंह

वहीं, स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष के बिहार विधानसभा में हंगामा से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर में क्या प्रॉब्लम है? बिजली जला रहे हैं तो बिल का भुगतान होना चाहिए. स्मार्ट मीटर वही है. आप जितना चार्ज करिए, उतना बिजली जलाइए, उतना भुगतान कीजिए. इसमें समस्या कहां है. 

तेजस्वी ने किया फ्री बिजली देने का वादा 

बता दें कि बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार को घेरती रही है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर से लोगों का बिल अनाप-शनाप आ रहा है. लोग स्मार्ट मीटर से परेशान हैं. पहले भी हम कह चुके हैं कि पूरे देश में बिहार में सबसे महंगी बिजली मिलती है, हम लोगों की सरकार बनेगी तो 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. 

वक्फ संशोधन बिल का काम JPC देख रही 

वक्फ संशोधन बिल को लेकर तेजस्वी यादव के लगातार सवाल उठाने पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि उनको कहने और ना कहने से कोई मतलब नहीं है. इसे ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) देख रही है, जो रिपोर्ट आएगी, उसे देखा जाएगा. 

Next Article

Exit mobile version