14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की आज की बैठक में सीट शेयरिंग व संयोजक पर बनेगी सहमती, बिहार के सीनियर नेता भी दिल्ली तलब

bihar politics नीतीश कुमार को ‘इंडिया’ का संयोजक बनाये जाने पर पार्टी राजी है. घटक दलो के नेताओ के बीच औपचारिक सहमति के बाद एक से दो दिनो मे एलान कर दिया जायेगा.

इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओ के बीच सीटो के बंटवारे और संयोजक पद को लेकर आपसी सहमति बन गयी है. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘इंडिया’ के शीर्ष नेताओ से अनौपचारिक वर्चुअल बातचीत की. सूत्रों के मुताबिक सभी शीर्ष नेता ‘इंडिया’ की अगली बैठक और संयोजक के मसले पर सहमति के करीब पहुंच चुके है. खरगे की अध्यक्षता मे कांग्रेस की गुरुवार को दो बड़ी बैठके बुलायी गयी है. गुरुवार को हो रही पहली बैठक मे सीट शेयरिंग कमेटी की बिहार समेत दूसरे प्रदेशों मे सीटो के बंटवारे को लेकर भी चर्चा होगी.

संयोजक पद पर बन सकती है सहमति

इसके लिए बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ को दिल्ली तलब किया गया है. कांग्रेस की दूसरी बैठक ‘इंडिया’ के बीच कांग्रेस की भूमिका और शीर्ष नेताओ को जिम्मेवारी देने के मसले पर होगी. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार को ‘इंडिया’ का संयोजक बनाये जाने पर पार्टी राजी है. घटक दलो के नेताओ के बीच औपचारिक सहमति के बाद एक से दो दिनो मे एलान कर दिया जायेगा. पिछली बैठक मे नीतीश कुमार ने सीट-बंटवारे की व्यवस्था को ‘जल्द से जल्द’ अंतिम रुप देने की आवश्यकता पर जोर दिया था.

यात्रा मे बिहार मे पांच दिन रहेंगे राहुल !

बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह समेत सभी वरिष्ठ नेताओं के बीच गुरुवार को पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर गठित सीट शेयरिंग कमेटी की बैठक होगी. बैठक में बिहार में कांग्रेस को गठबंधन में कितनी सीटें चाहिए, इस पर विमर्श होगा. सीट शेयरिंग कमेटी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक,सलमान खुर्शीद और बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश सदस्य हैं. बैठक में बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रूट चार्ट को लेकर भी चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के अपनी यात्रा के दौरान बिहार में चार से पांच दिन रहने की संभावना है.

ललन से उनके घर पर मिले सीएम

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार देर शाम जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से पटना स्थित उनके निजी आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनो के बीच 10 से 15 मिनट तक मुलाकात हुई और कुशल क्षेम जानने के बाद ताजा राजनीतिक हालात पर बातचीत हुई. इस बीच भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.

जल्द ही प्रमुख निर्णय लिये जायेगे : तेजस्वी

इंडिया की वर्चुअल बैठक की तमाम अटकलों के बीच बुधवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया की अगली बैठक को लेकर घटक दलो के नेताओ के बीच विचार चल रहा है. अगली बैठक मे कुछ प्रमुख निर्णय होने की उम्मीद है. तेजस्वी ने कहा कि तारीख और तौर-तरीको के संबंध मे चर्चा हुई है. कोई प्रगती होने पर सभी को अवगत करा दिया जायेगा. माना जा रहा है छह जनवरी को वर्चुअल बैठक हो सकती है.

Also Read: Bihar Weather: मौसम विभाग ने शेयर किया ताजा अपडेट, कहा- होगी झमाझम बारिश, अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें