तारिक अनवर ने उठाया इंडिया गठबंधन पर सवाल तो सपोर्ट में उतरे सिब्बल, बोले- केजरीवाल से क्यों नहीं मांगते जवाब

Bihar: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 0 सीट आने पर बिहार के कटिहार से लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने पार्टी आलाकमान से तीखा सवाल किया था. इस पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कैबिनेट में कानून मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने पलटवार किया है.

By Prashant Tiwari | February 11, 2025 3:01 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार पर बिहार के कटिहार से लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने पार्टी हाईकमान पर सवाल उठाया था. सोमवार को एक्स पर पोस्ट करके उन्होंने सवाल किया था कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस गठबंधन की राजनीति करेगी या फिर अकेले चलने का फैसला लेगी? उनके इस सवाल पर अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पलटवार किया है. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए सिब्बल ने कहा कि इंडिया ब्लॉक का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. तारिक अनवर को यह सवाल उस समय उठाना चाहिए था जब अरविंद केजरीवाल अपने प्रत्याशी हरियाणा, गोवा, गुजरात और कर्नाटक में खड़े कर रहे थे. 

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल

तारिक अनवर केजरीवाल से क्यों नहीं मांगते जवाब: सिब्बल

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि तारिक अनवर ने जो तारीख बताई है उसमें कुछ सच्चाई है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें यह सवाल उस समय उठाना चाहिए था जब केजरीवाल अपने प्रत्याशी हरियाणा, गोवा, गुजरात और कर्नाटक में खड़े कर रहे थे. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री  शरद पवार ने भी कहा था कि यह एक राष्ट्रीय गठबंधन है, और राष्ट्रीय चुनावों में इसका महत्व बरकरार रहता है. लेकिन प्रदेश स्तर के चुनावों में, कोई राष्ट्रीय गठबंधन नहीं होता है. मुझे लगता है कि इंडिया ब्लॉक का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. 

तारिक अनवर

दिल्ली में हार के बाद अनवर ने पार्टी से पूछा था सवाल

बता दें कि दिल्ली चुनाव में मिली करारी हार के बाद तारिक अनवर ने पार्टी संगठन के प्रति भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है. कटिहार के सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा, “कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे. साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन भी जरूरी हो गया है. 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस की 0 सीट आने पर भड़के उसी के मुस्लिम सांसद, कहा- पार्टी में बड़े बदलाव की जरूरत 

Next Article

Exit mobile version