RJD के बाद अब कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ खोला मोर्चा, पूरे राज्य में करेगी आंदोलन
Bihar : बिहार में बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदेश कांग्रेस पूरे राज्य में व्यापक जन आंदोलन चलायेगी.
बिहार में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के खिलाफ अब आरजेडी के बाद कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ पूरे राज्य में आंदोलन करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदेश कांग्रेस पूरे राज्य में व्यापक जन आंदोलन चलायेगी. स्मार्ट बिजली मीटर योजना पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की संयुक्त महालूट योजना है. बिहार जैसे गरीब और पिछड़े राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाना बिहार की जनता पर बहुत बड़ा अत्याचार है. इसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
अडानी के खजाने को भरने के लिए… मोहन प्रकाश
मोहन प्रकाश ने कहा कि अडानी के खजाने को भरने के लिए बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. यह योजना तुरंत बंद होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि देश में बिजली कंपनियों को कोयला सप्लाइ का काम अडानी की कंपनियां करती हैं. इस कारण बिजली बेहद महंगी हो गयी है. अब अडानी के विशेषज्ञों ने स्मार्ट बिजली प्रीपेड मीटर का सुझाव दिया, इसमें तकनीकी बिलिंग के माध्यम से महालूट की योजना को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बतौर बिहार के ऊर्जा मंत्री 15 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी की धनराशि बिजली कंपनियों को नुकसान के मद्देनजर दी जाती है. आखिर वह धनराशि कहां पहुंचती है?
दो से सात अक्टूबर तक चलेगा अभियान
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ 30 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से जन आंदोलन की शुरुआत होगी. सभी जिला संयोजकों द्वारा इस योजना के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जायेगा. दो से सात अक्तूबर तक प्रदेश के 13 जिलों में बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ जागरूकता आंदोलन चलाया जायेगा. इसकी शुरुआत नालंदा से की जायेगी. 16 अक्तूबर को स्मार्ट मीटर प्रीपेड योजना के खिलाफ राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा.
ये रहे मौजूद
संवाददाता सम्मेलन में विधानपरिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रो रामजतन सिन्हा, पूर्व विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा, कृपानाथ पाठक, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, बंटी चौधरी, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, आनंद माधव, ज्ञान रंजन मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics : हम जिसके साथ रहते हैं उसे… CM नीतीश से मिलने के बाद बोले अशोक चौधरी