मुजफ्फरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को तिलक मैदान स्थित कार्यालय में बैठक कर 9 से 14 अगस्त तक 75 किलोमीटर तक पदयात्रा करने का निर्णय लिया. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि जिस पार्टी ने वर्षों तक अपने कार्यालय में तिरंगा झंडा नहीं फहराया, वह आज तिरंगा एवं आजादी की बात कर रही है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने लाखों कार्यकर्ताओं की कुर्बानी देश की आजादी के लिए दी है और इस आज़ादी को बरकरार रखने के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े, उससे पीछे नहीं हटेगी. कांग्रेस नौ अगस्त से जिले के औराई से पदयात्रा प्रारंभ कर हथौड़ी, मीनापुर, कांटी व मड़वन होते हुए जिला मुख्यालय तक जायेगी. इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार, कांग्रेसी परिवार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल होंगे.
पदयात्रा अभियान को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने लक्ष्मण ठाकुर को संयोजक बनाया है. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सूरज दास, दीनबंधु क्रांतिकारी, कौशल किशोर चौधरी, त्रिभुवन पटेल, नवल किशोर शर्मा, मो. अलाउद्दीन, कृष्ण मुरारी मिश्रा, सुरेश चंद्रवंशी, मो. महताब आलम सिद्दिकी, जमाल नासिर, मो. हसरत, रितेश संजू, हरिनारायण राम, मोहन बैठा, खुर्शीद आलम, जावेद खां, गोपाल मिश्रा, रोहित सिंह, नवल किशोर शर्मा, चंद्रवेश्वर, आकाश कुमार आदि शामिल थे.