17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस विधायक पर तंज से भड़के कार्यकर्ता, जिलाध्यक्ष को पीटने मंच पर चढ़े, देखते रह गए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा

बिहार में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के निकलने के बाद कांग्रेस के अंदर घमासान जारी है. अब, कटिहार में कांग्रेसी कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए. दरअसल, किसान सत्याग्रह पदयात्रा को लेकर बुधवार को कटिहार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान जिलाध्यक्ष के रवैये से नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया.

बिहार में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के निकलने के बाद कांग्रेस के अंदर घमासान जारी है. अब, कटिहार में कांग्रेसी कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए. दरअसल, किसान सत्याग्रह पदयात्रा को लेकर बुधवार को कटिहार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान जिलाध्यक्ष के रवैये से नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. बात इतनी बढ़ी कि हाथापाई की नौबत भी आ गई. सब कुछ कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की मौजूदगी में होता रहा.

Also Read: बिहार प्रभारी के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, जिला अध्यक्ष ने कहा- देंगे इस्तीफा
विधायक पर टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता

हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम राय के बर्ताव पर सवाल उठाए. आरोप लगाया कि उनके रवैये के कारण हंगामा करने को मजबूर होना पड़ा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की पहल से हंगामा शांत हुआ. कांग्रेस ने किसान सत्याग्रह पदयात्रा को लेकर कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे थे. इस दौरान बिहार प्रभारी भक्त चरणदास, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रदेश के कई पदाधिकारी, विधायक शकील अहमद खान, पूर्व विधायक पूनम पासवान भी मौजूद थे. कार्यक्रम में मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद यादव के नहीं पहुंचने पर जिलाध्यक्ष ने उन पर तंज कसा. जिलाध्यक्ष के व्यवहार पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया.

Also Read: Panchayat Chunav से पहले बिहार में इन नेताओ को तलाश रही है कांग्रेस? राज्य प्रभारी भक्तचरण दास ने बताई वजह
रणभूमि में तब्दील कांग्रेस पार्टी कार्यालय

कार्यकर्ताओं का कहना था विधायक किसी जरूरी काम में होंगे, इसलिए नहीं आ सके हैं. किसी विधायक के ऊपर इस तरह तंज नहीं किया जाना चाहिए. मामला बिगड़ता गया और कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष पर टूट पड़े. कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर जमकर हंगामा किया. हाथापाई के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. नाराज कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष के रवैये से नाखुश होकर उन्हें पीटने के लिए मंच पर चढ गए. हालांकि, प्रदेश नेता और विधायक के आग्रह और मान-मनौव्वल के बाद कार्यकर्ता शांत हुए. इस दौरान करीब 30 मिनट तक कांग्रेस पार्टी कार्यालय में रणभूमि जैसा नजारा देखने को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें