कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे पटना, जानें राहुल गांधी क्यों नहीं बने प्रत्याशी…

Congress President Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मतदान के लिए अपने पक्ष में अपील करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी व पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को पटना पहुंचे. उनके प्रस्तावक प्रमोद तिवारी सोमवार को पटना पहुंचे. दोनों ने वोट की अपील की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2022 12:33 PM

Congress President Election: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस जाने के बाद खड़गे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के लिए निकले. जहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की. खड़गे अपने पक्ष में मतदान की अपील करने आए हैं.

प्रस्तावक व चुनाव प्रभारी प्रमोद तिवारी आए पटना

मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले उनके प्रस्तावक व खड़गे के चुनाव प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी सोमवार को पटना पहुंचे. जहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि इस चुनाव से नेहरू परिवार का कोई रिश्ता नहीं है. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है. इसी का नतीजा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कांग्रेसजन बैलेट पेपर के आधार पर करेंगे. प्रमोद तिवारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में जनसंपर्क करने के लिए पटना पहुंचे हैं.

कांग्रेस के लिए देश सर्वोपरि है तो भाजपा के लिए पार्टी

प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस हॉल में जो चित्र लगे हैं. बिहार की धरती ने बहुत बड़ी-बड़ी हस्तियां दी. राजेंद्र प्रसाद से शुरू करें तो आगे जगजीवन राम जी और केदार पांडेय जी समेत पूरी श्रृँखला है. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अनुभवी लोग रहे हैं. ये इकलौती ऐसी पार्टी है जिसने कभी नीतियों से समझौता नहीं किया. भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए देश सर्वोपरि है तो भाजपा के लिए पार्टी. दोनों दलों में यही बड़ा अंतर है.

राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने चाहते थे कांग्रेसी नेता

संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया कि सभी कांग्रेसी चाहते थे कि राहुल गांधी पार्टी के सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनें. मगर राहुल गांधी ने फिलहाल बगैर किसी पद के देश तथा पार्टी का सेवा करने का संकल्प लिया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में मतदान की अपील

प्रमोद तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. बिहार के सभी मतदाताओं से उम्मीद है कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में मतदान करेंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ही वह शक्ति है, जो आने वाले दिनों में केंद्र की मोदी सरकार जनित भयावह बेरोजगारी तथा महंगाई से देश को मुक्ति दिलायेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version