14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव आज, खड़गे व शशि थरूर को मत देने से पहले बिहार के 50 कांग्रेसी लापता

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को होने वाले चुनाव से पहले राज्य के करीब 50 कांग्रेस प्रतिनिधियों (डेलिगेट) का अता- पता नहीं मिल रहा. पार्टी का इनसे संपर्क नहीं हो पाया है. पार्टी के अंदर चर्चा है कि ये फर्जी मतदाता हैं. इस वजह से चुनाव के वक्त गायब हो गये हैं.

पटना. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को होने वाले चुनाव से पहले राज्य के करीब 50 कांग्रेस प्रतिनिधियों (डेलिगेट) का अता- पता नहीं मिल रहा. पार्टी का इनसे संपर्क नहीं हो पाया है. पार्टी के अंदर चर्चा है कि ये फर्जी मतदाता हैं. इस वजह से चुनाव के वक्त गायब हो गये हैं. हालांकि , इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा है कि 20 से 22 मतदाताओं से संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन यह संपर्क सोमवार सुबह तक हो जायेगा.

डेलिगेट की संख्या भी 594 से बढ़ कर 597 हो गयी

इस बीच चुनाव के पहले प्रदेश प्रतिनिधियों (डेलिगेट) की संख्या भी 594 से बढ़ कर 597 हो गयी है. सूत्रों के अनुसार इस चुनाव में देश भर के करीब नौ हजार कांग्रेस प्रतिनिधि (डेलिगेट) अपने पसंदीदा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को वोट देंगे. बिहार में भी चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोमवार की सुबह 10 बजे से मतदान प्रारंभ होगा और शाम चार बजे तक चलेगा. यदि इस बीच कोई मतदाता शेष रह जायेंगे और कतार में होंगे उनके वोट देने तक यह प्रक्रिया चलेगी.

सदाकत आश्रम में बने तीन बूथ

शाम को ही बैलेट बाॅक्स को सील किया जायेगा और चुनाव पदाधिकारी और सहायक चुनाव पदाधिकारी बैलेट बाॅक्स को लेकर दिल्ली प्रस्थान कर जायेंगे. सदाकत आश्रम में बिहार के मतदाताओं के लिए तीन बूथ बनाये गये हैं. प्रति दो सौ मतदाताओं पर एक-एक बूथ बनाये गये हैं. बिहार के चुनाव पदाधिकारी प्रदीप टम्टा और तीन सहायक चुनाव पदाधिकारी पटना पहुंच चुके हैं.

22 वर्षों बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव

करीब 22 वर्षों बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में पार्टी के दो पुराने नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी राजेश राठौड़ ने कहा, कुछ मतदाता डेंगू की चपेट में हैं, कुछ दिल्ली में वोट करेंगे. कुछ लोग अब तक पहचान पत्र लेने नहीं आये हैं, लेकिन सब से संपर्क हो जायेगा और सभी मतदाता सोमवार को मतदान के लिए आयेंगे. गौरतलब है कि मतदान के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस की ओर से सभी मतदाताओं के एक पहचान पत्र दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें