राजेश कुमार ओझा
पटना. विधान परिषद की होने वाली 24 सीटों पर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. राजद के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है. लेकिन, कांग्रेस को कई सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. इधर, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बिहार विधान परिषद की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर हमारी तैयारी चल रही है. 6 फरवरी तक हम लोग पहली लिस्ट जारी कर देंगे.
राजद के समर्थन पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही कांग्रेस को गठबंधन टूटने के बाद विधान परिषद के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि रोहतास से अभी तक कोई भी आवेदन नहीं आए हैं. ऐसी स्थिति पार्टी कोलकत्ता से अपने पार्टी के एक नेता को चुनाव लड़ने के लिए प्रस्ताव दिया है.लेकिन उन्होंने भी चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. यह स्थिति सिर्फ रोहतास की ही नहीं है. बिहार के कई ऐसे जगह हैं जहां पर कांग्रेस को अपने प्रत्याशी चुनने में यह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस नेता अजीत शर्मा भी यह स्वीकार करते हैं कि 13 लोग कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. हम सभी सीटों के लिए प्रत्याशी की तलाश कर रहे हैं. दरअसल, हम पहले गठबंधन में चुनाव लड़ना चाह रहे थे. लेकिन, राजद के इंकार करने के बाद हमने अपनी तैयारी शुरु की है. उम्मीद है कि आला कमान से अनुमति मिलने के बाद हम लोग 6 फरवरी तक अपनी पहली लिस्ट जारी कर देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी समय है. अधिसूचना भी जारी नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में हमारे पास समय है और हम उन प्रत्याशियों को मैदान में उतारना चाह रहे हैं जो चुनाव जीत सके.
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की माने तो पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची तीन चरणों में जारी करेगी. पार्टी के पास फिलहाल 13 लोगों के आवेदन आए हैं. कांग्रेस 20 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारना चाह रही है. पार्टी की ओर से कई सीटों पर कुछ लोगों को ऑफर भी किया गया है. लेकिन, अभी तक उनकी ओर से सकरात्मक जवाब नहीं मिला है.