17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar MLC Elections 2022: तीन चरणों में कांग्रेस जारी करेगी अपनी सूची, कई सीटों पर नहीं मिल रहे प्रत्याशी

विधान परिषद की होने वाली 24 सीटों पर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. राजद के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है. लेकिन, कांग्रेस को कई सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं.

राजेश कुमार ओझा

पटना. विधान परिषद की होने वाली 24 सीटों पर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. राजद के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है. लेकिन, कांग्रेस को कई सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. इधर, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बिहार विधान परिषद की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर हमारी तैयारी चल रही है. 6 फरवरी तक हम लोग पहली लिस्ट जारी कर देंगे.

कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी

राजद के समर्थन पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही कांग्रेस को गठबंधन टूटने के बाद विधान परिषद के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि रोहतास से अभी तक कोई भी आवेदन नहीं आए हैं. ऐसी स्थिति पार्टी कोलकत्ता से अपने पार्टी के एक नेता को चुनाव लड़ने के लिए प्रस्ताव दिया है.लेकिन उन्होंने भी चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. यह स्थिति सिर्फ रोहतास की ही नहीं है. बिहार के कई ऐसे जगह हैं जहां पर कांग्रेस को अपने प्रत्याशी चुनने में यह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

13 नाम तय, 20 पर चल रही तैयारी

कांग्रेस नेता अजीत शर्मा भी यह स्वीकार करते हैं कि 13 लोग कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. हम सभी सीटों के लिए प्रत्याशी की तलाश कर रहे हैं. दरअसल, हम पहले गठबंधन में चुनाव लड़ना चाह रहे थे. लेकिन, राजद के इंकार करने के बाद हमने अपनी तैयारी शुरु की है. उम्मीद है कि आला कमान से अनुमति मिलने के बाद हम लोग 6 फरवरी तक अपनी पहली लिस्ट जारी कर देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी समय है. अधिसूचना भी जारी नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में हमारे पास समय है और हम उन प्रत्याशियों को मैदान में उतारना चाह रहे हैं जो चुनाव जीत सके.

तीन चरणों में जारी होगी प्रत्याशियों की सूची

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की माने तो पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची तीन चरणों में जारी करेगी. पार्टी के पास फिलहाल 13 लोगों के आवेदन आए हैं. कांग्रेस 20 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारना चाह रही है. पार्टी की ओर से कई सीटों पर कुछ लोगों को ऑफर भी किया गया है. लेकिन, अभी तक उनकी ओर से सकरात्मक जवाब नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें