बिहार में विपक्षी दलों की बैठक से पहले महागठबंधन को एक और झटका, कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने दिया इस्तीफा
बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कई आरोप लगाए.
पटना. पटना में 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर होने वाली महा बैठक के पहले महागठबंधन को एक और झटका लग गया है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिये बगैर आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है वह बिहार में कांग्रेस का वजूद ही खत्म करने में लगे हैं. इस वजह से उनके जैसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इससे बड़ा आघात लगा है.
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
इधर, कुंतल कृष्ण के इस्तीफे और बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि कुंतल कृष्ण ने मीडिया के माध्यम से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश की है. वह पिछले कई महीनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. चेतावनी के बाद भी जब उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ तो 2023 की शुरुआत में ही उनके सदाकत आश्रम आने पर रोक लगा दी गयी.
सदाकत आश्रम में राहुल गांधी के भव्य स्वागत की तैयारी शुरू
विपक्षी दलों की 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में राहुल गांधी शामिल होंगे. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि विपक्षी एकता में सशक्त भागीदारी को लेकर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वेणुगोपाल पटना आ रहे हैं. राहुल गांधी अपनी पैदल यात्रा के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं.
Also Read: पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक, पहली बार कांग्रेस के साथ एक मंच पर केजरीवाल व ममता आयेंगी नजर
विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस की होगी सशक्त भागीदारी : अखिलेश सिंह
अखिलेश सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अपने नेता राहुल गांधी के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. सदाकत आश्रम को नये सिरे से सजाया जा रहा है. . पुराने एसी को बदला जा रहा है. साथ ही आश्रम के पिछले हिस्से में अवस्थित मैदान को जेसीबी से समतल किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी सदाकत आश्रम में करीब एक-सवा घंटे तक रहेंगे जहां पर वह पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.