Lalu Yadav के बाद कांग्रेस ने किया CM नीतीश के समर्थन का ऐलान, कहा- गांधीवादियों के साथ आएं मुख्यमंत्री

Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया. उनके इस बयान का अब कांग्रेस ने भी समर्थन किया है.

By Prashant Tiwari | January 2, 2025 5:39 PM

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया. राजद प्रमुख के बयान के बाद से ही यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या बिहार में एक बार फिर से खेला होने जा रहा है. इसी बीच बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने लालू यादव के बयान का समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन में लौटते हैं तो कांग्रेस पार्टी न सिर्फ उनका स्वागत करेगी बल्कि उनका समर्थन भी करेगी. 

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान

गांधीवादियों के साथ आएं सीएम नीतीश: कांग्रेस 

सीएम नीतीश कुमार को वापस महागठबंधन यानी इंडिया गठबंधन में लौट आने के लालू यादव के ऑफर का कांग्रेस ने स्वागत किया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि अगर नीतीश कुमार गोडसेवादी विचारधारा के लोगों को छोड़कर गांधीवादी विचारधारा वालों के साथ आते हैं तो स्वागत है. अगर मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन में लौटते हैं तो कांग्रेस पार्टी न सिर्फ उनका स्वागत करेगी बल्कि उनका समर्थन भी करेगी. 

फाइल फोटो

लालू क्या बोल रहे हैं…छोड़िये न: सीएम नीतीश

हालांकि, विपक्ष के नेताओं की तरफ से महागठबंधन में वापसी के ऑफर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खारिज कर दिया है. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब मीडिया ने लालू के बयान का जिक्र करते हुए सवाल किया, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या बोल रहे हैं… छोड़िये न. वहीं जदयू सांसद सह मंत्री ललन सिंह ने कहा कि -‘लालू जी क्या बोलते हैं, नहीं बोलते हैं, वो लालू जी ही जानें. हमलोग एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे. बता दें कि लालू यादव ने हाल में ही यह कहा कि नीतीश कुमार अगर फिर से आते हैं तो हम साथ रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव ने CM नीतीश को दिया महागठबंधन में आने का ऑफर, मुख्यमंत्री बोले- अरे क्या बोल रहे हैं, छोड़िए…

Next Article

Exit mobile version