कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से महागठबंधन में जोश, बिहार में पक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज
बिहार में कांग्रेस-जदयू-राजद सहित महागठबंधन के नेता इसे 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई की शुरुआत के रूप में देख रहे हैं. वहीं भाजपा ने विरोधी दलों पर प्रहार करते हुए कहा है कि इस जीत पर ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है. बिहार में कांग्रेस-जदयू-राजद सहित महागठबंधन के नेता इसे 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई की शुरुआत के रूप में देख रहे हैं. वहीं भाजपा ने विरोधी दलों पर प्रहार करते हुए कहा है कि इस जीत पर ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है. 2024 में भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
कर्नाटक की जीत ने लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस को दी बढ़त : अखिलेश
कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिले प्रचंड बहुमत से बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मेंऊर्जा का संचार हुआ है. सदाकत आश्रम के मुख्य सभागार में कर्नाटक चुनावों के जीवंत परिणामों को देखने के लिए प्रदेश के बड़े कांग्रेसी नेता लगातार बने रहे. परिणाम मिलने के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी. प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह कर्नाटक की जनता की जीत है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और पांच योजना कार्यक्रम का सकारात्मक परिणाम से कांग्रेस को यह जीत मिली है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पूर्व यह जनता के मिजाज का लिटमस टेस्ट था, जिसमें जनता ने छद्म हिंदुत्व, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली ताकत को परास्त किया है.
कर्नाटक चुनाव परिणाम से 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा राजनीतिक बीपीएल बनेगी: जदयू
जदयू ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि कर्नाटक चुनाव परिणाम से 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा राजनीतिक बीपीएल बनेगी. यह बयान जारी करने वालों में संयुक्त रूप से जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार, मंजीत सिंह, अजय चौधरी, राहुल शर्मा, डॉ सुनील कुमार, अंजुम आरा, हिमराज राम, अभिषेक झा, डॉ भारती मेहता, अनुप्रिया शामिल हैं. प्रवक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया और चुनाव को उन्मादी राजनीति की तरफ ले गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम को इस जीत से काफी बल मिला है. भाजपा ने राजनीति में धर्म का गलत इस्तेमाल किया और आज फैसला सबके सामने है.
कर्नाटक भाजपा मुक्त हुआ, अब 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा: ललन सिंह
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर शनिवार को ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सभी हथकंडा आजमाया. धार्मिक उन्माद चरम सीमा पर पहुंचाकर चुनाव प्रचार किया. प्रधानमंत्री ने तो पद की गरिमा के विरुद्ध प्रचार किया, लेकिन वहां की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के सामने सब फेल हुआ और कर्नाटक भाजपा मुक्त हुआ. इसके पूर्व हिमाचल प्रदेश भाजपा मुक्त हुआ, दिल्ली नगर निगम भाजपा मुक्त हुआ. इसी साल मध्य प्रदेश भी भाजपा मुक्त होगा और 2024 लोकसभा चुनाव में देश भाजपा मुक्त होगा. इंतजार कीजिए.
हनुमत-शापित भाजपा कर्नाटक में धराशायी: विजय चौधरी
वित्त मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा कि हनुमत-शापित भाजपा कर्नाटक में धराशायी हो गयी है. नतीजों से स्पष्ट है कि कर्नाटक की जनता भाजपा के भ्रष्ट शासन से त्रस्त थी. इसके अलावा भी अपना नाम चुनावी राजनीति में घसीटे जाने से भगवान भी नाराज होते हैं. प्रधानमंत्री स्वयं अपने चुनावी संबोधनों की शुरुआत बजरंगबली के जयकारे से करके वोटों के ध्रुवीकरण का लक्ष्य साधना चाह रहे थे. भाजपा नेताओं ने तो जैसे भगवान का नाम लेने का पेटेंट ही करा लिया है. जितने क्विंटल फूलों की पंखुरियां प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर एवं कर्नाटक की सड़कों पर लुटाईं, शायद उतनी सीटें भी नहीं मिल सकीं.
राजद-जदयू को इतराने की जरूरत नहीं : सुशील मोदी
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस को सफलता मिली, वहीं उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से अधिकतर निकायों में चुनाव जीत रही है. इन परिणामों से विपक्ष को इतराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के चुनाव परिणामों का 2024 लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 2013 में कर्नाटक और 2018 में मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की, परंतु कुछ माह बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया और भाजपा इन सभी राज्यों में प्रचंड बहुमत से जीत कर आयी. मोदी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में जीत गयी, परंतु पंजाब के उपचुनाव और उत्तर प्रदेश के नगर निकाय में हार गयी. इसलिए जदयू-राजद को ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं है. 2024 का लोकसभा चुनाव देश के प्रधानमंत्री का चुनाव होगा, जिसमें देश कोई गलती नहीं करेगा. लोग नरेंद्र मोदी को ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनायेंगे.
ललन सिंह नार्थ छोड़ साउथ देख रहे : मनोज शर्मा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि बिहार में तीन नंबर की पार्टी होने का गौरव प्राप्त जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष दूसरे दल के जीत जाने पर खुशी मना रहे हैं, जबकि इसमें न तो ललन सिंह का कोई योगदान था और न ही उनकी पार्टी लड़ रही थी. एक बार अपने पड़ोस में भी देख लेते, जहां भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में विपक्षी दलों को एक भी सीट नहीं लेने दी. उत्तर प्रदेश के 17 में से 17 मेयर के सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. अब ललन सिंह को कौन समझाए कि वो नाॅर्थ छोड़ कर यह साउथ देख रहे हैं. शर्मा ने कहा कि भाजपा मुक्त का सपना देख रहे जदयू की हालत आने वाले समय में नगालैंड जैसी हो जायेगी. ललन सिंह की पार्टी कब बिहार में तीसरे नंबर से अंतिम पायदान पर चली जायेगी, इन्हें खुद नहीं पता है. बिहार में भाजपा के भरोसे 2019 लोकसभा चुनाव में 16 सीट जीते थे, लेकिन 2014 में इनकी क्या स्थिति थी उनको देख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जदयू के लोग दिन-रात दुआ मांग रहे थे कि कर्नाटक में भाजपा जीत जाये और कांग्रेस हार जाये ताकि विपक्षी दलों में आप लोगों का वर्चस्व कायम रहे. लेकिन, कांग्रेस की इस कर्नाटक जीत के बाद जदयू को विपक्षी एकता में पूछने वाला कोई नहीं मिलेगा.