19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत, बोले अजीत शर्मा- यह जनता की जीत है, सत्यमेव जयते

सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी. इस आदेश के बाद से कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल है.

पटना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी. इस आदेश के बाद से कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल है. पार्टी ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है. पार्टी इसे नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत बता रही है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कांग्रेस में जश्न का माहौल है.

पटना में कांग्रेस कार्यकर्ता खुशी से झूमने लगे

इस खबर के मिलते ही पटना में कांग्रेस कार्यकर्ता खुशी से झूमने लगे. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए विधायक अजीत शर्मा कहा कि यह जीत सिर्फ राहुल गांधी की नहीं है. ये न्याय की जीत है और पूरे देश की जनता की जीत है. अजीत शर्मा ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया कहा कि हम सब कांग्रेसी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. यह फैसला देश, लोकतंत्र और संविधान के हित में है. सत्यमेव जयते…

यह पूरे देश के लिए खुशी की बात

अजीत शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के ऑर्डर को रद्द करके स्टे किया है. स्टे का मतलब यह होता है कि कल से राहुल गांधी सदन में जाएंगे. यह पूरे देश के लिए खुशी की बात है और हम कांग्रेसी आज डांस कर रहे हैं. यह देश की जनता की जीत हुई कांग्रेस की जीत हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा 2014 से क्या-क्या सपने लोगों को दिखायी यह सब जानते हैं. काला धन 15 लाख लाकर जनता को देने की बात कही गयी थी. दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा किया गया था. महंगाई को कम करने की बात कही गयी थी, लेकिन उन वादों क्या हुआ आज महंगाई आकाश छू रही है. बीजेपी वाले कहते थे कि मनमोहन सिंह महंगाई का म शब्द नहीं जानते है और आज महंगाई का क्या हाल है. किसी से छिपी हुई नहीं है.

Also Read: राजद संसद में उठायेगा जाति गणना की मांग, बोले लालू यादव- हर जाति में गरीबी है, अब होगा सबका विकास

पीएम नरेंद्र मोदी के बयानों पर लोग ध्यान ना दें

कांग्रेस विधायक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के बयानों पर लोग ध्यान ना दें, क्योंकि वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. अजीत शर्मा ने कहा कि जितने कांग्रेस पार्टी ने उद्योग लगाये, रेलवे, एयरपोर्ट सहित सारा चीज अडाणी के हाथों बेच रहे हैं. वे देश को बेचने का काम कर रहे हैं. लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रहे हैं. संविधान को तोड़ने का काम कर रहे हैं. हिन्दू मुस्लिम की राजनीत में वोट लेने का काम कर रहे हैं, लेकिन आज जो सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होंगे. अब राहुल गांधी सदन में जाएंगे और मोदी जी से सवाल करेंगे. मोदी को उनके सवालों को जवाब देना होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में क्या कहा

मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि निचली अदालत के न्यायाधीश की ओर से अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है. अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं. इससे न केवल राहुल गांधी का सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन्हें चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ.

बेगूसराय में कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद पूरे बिहार में जश्न का माहौल है. सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद बेगूसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाल कर अपनी खुशी का इजहार किया. जैसे ही इस बात की खबर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी उनमें खुशी की लहर दौड़ गई और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. राहुल गांधी को राहत मिलने के साथ ही कार्यकर्ताओं में इस बात की उम्मीद जग गई है कि उनकी संसद सदस्यता जल्द ही बहाल हो जाएगी. बेगूसराय में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया. जिला मुख्यालय से विजय जुलूस निकालकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें