14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के धान गोदाम से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद, 40 लाख बतायी जा रही कीमत, जांच में जुटी पुलिस

पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र के मोरियावा गांव स्थित धान गोदाम से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि प्रेस लिखी एक कार पकड़े जाने के बाद पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है.

पटना. छपरा जहरीली शराबकांड के बाद बिहार में शराबबंदी को लेकर खलबली मची हुई है. पुलिस लगातार शराब के खिलाफ छापेमारी कर रही है. इसी बीच राजधानी पटना के बिक्रम धान गोदाम से लाखों रुपये की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की खेप पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस को गश्ती के दौरान एक प्रेस लिखी कार संदिग्ध अवस्था में धान गोदाम से कुछ दूरी पर मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार की जांच की तो कार से कुल 17 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने धान गोदाम की जांच शुरू कर दी.

गोदाम की जांच की गयी तो मिली 900 कार्टून अंग्रेजी शराब

बिक्रम पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मोरियावा गोदाम मालिक राजकुमार को बुलाया. इसके बाद गोदाम के अंदर छुपाकर रखी तकरीबन 900 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई. कुल 917 कॉर्टून शराब जब्त की गई. हालांकि प्रेस लिखी एक कार पकड़े जाने के बाद पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है. इधर, एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा इस मामले में कोई भी व्यक्ति बख्शे नहीं जाएंगे. एएसपी ने कहा कि बिक्रम थाना क्षेत्र के मोरियावा गांव स्थित धान गोदाम से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है.

Also Read: मुजफ्फरपुर: रवि चौरसिया पर दर्ज केस में पुलिस की जांच धीमी, राष्ट्रीय जांच एजेंसी का इंतजार
पुलिस कर रही मामले की जांच

एएसपी ने बताया कि देर रात बिक्रम थाना पुलिस को गश्ती के दौरान एक प्रेस लिखी कार संदिग्ध अवस्था में धान गोदाम से कुछ दूरी पर मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार की जांच की तो कार में 17 कार्टून अंग्रेजी शराब रखी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने पास में धान गोदाम की भी जांच शुरू कर दी. जब मोरियावा गोदाम मालिक राजकुमार को बुलाकर गोदाम के अंदर जांच की गयी तो छुपाकर रखी गयी तकरीबन 900 कार्टून अंग्रेजी शराब मिली. कुल 917 कॉर्टून शराब जब्त की गई. इधर, गोदाम मालिक राज कुमार ने बताया कि उन्होंने पत्नी के नाम से बिक्रम के पैनापुर गांव निवासी पुष्कर ने धान जाम करने के लिए एग्रीमेंट कराया था. मुझे पता नहीं इस गोदाम में क्या चल रहा था मैंने तो एग्रीमेंट कर व्यक्ति को दे रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें