19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब की तस्करी करते कांस्टेबल समेत 5 गिरफ्तार, दो दारोगा फरार

बिहार सरकार ने राज्य में शराबबंदी कर रख रखी है और इसे सख्ती से लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस के हाथों में है. ऐसे में अगर पुलिस ही शराब की तस्करी करने लगे, तो फिर सरकार क्या कर सकती है.

मुजफ्फरपुर. बिहार सरकार ने राज्य में शराबबंदी कर रख रखी है और इसे सख्ती से लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस के हाथों में है. ऐसे में अगर पुलिस ही शराब की तस्करी करने लगे, तो फिर सरकार क्या कर सकती है. बिहार के सीतामढ़ी जिले में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. शराबबंदी कानून ठीक ढंग से लागू करने का जिम्मा जिन लोगों को सौंपा गया है, उन्हीं में से कुछ लोग शराब की तस्करी करते पाये गये हैं. शराब माफियाओं से मिलकर पुलिस के जवान ही सरकार की कोशिशों में पलीता लगा रहे हैं. बुधवार को शराब की तस्करी कर रहे पुलिस कांस्टेबल समेत 5 लोगों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो दारोगा मौके से फरार हो गये हैं. यह कार्रवाई कांटी थाने की पुलिस ने की है.

बस से ले जा रहा था शराब की खेप 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वर्दी की आड़ में कुछ पुलिसकर्मी शराब का अवैध कारोबार चला रहे हैं. सीतामढ़ी पुलिस के जवान मुजफ्फरपुर में शराब के साथ गिरफ्तार हुए हैं. मुजफ्फरपुर के कांटी थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. कांटी थाने की पुलिस ने बस से शराब की खेप लेकर जा रहे सिपाही समेत 5 को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस को चकमा देकर दो दारोगा मौके से फरार हो गये हैं. दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

गिरफ्तार सिपाही का नाम अनिमेव पटेल

बस से शराब की खेप ले जा रहा गिरफ्तार सिपाही का नाम अनिमेव पटेल बताया जा रहा है. अनिमेव पटेल सीतामढ़ी में सिपाही के पद पर तैनात है, जबकि सीतामढ़ी नगर थाने में तैनात दरोगा रामप्रवेश उरावं और जितेंद्र सुमन दोनों फरार बताये जा रहे हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए कांटी पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर, शराब की तस्करी कर रहे पुलिस जवान के पकड़े जाने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस फरार हुए दोनों आरोपी दारोगा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें