गया में सिपाही की गुंडागर्दी, महिला सहकर्मी को बेल्ट से पीटा, जान से मारने की दी धमकी, जानें क्या है मामला
गया कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम इलाके में तैनात डायल 112 की महिला पुलिस करिश्मा कुमारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज करने व बेल्ट से सरेआम पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है.
बिहार: गया कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम इलाके में तैनात डायल 112 की महिला पुलिस करिश्मा कुमारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज करने व बेल्ट से सरेआम पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और पीड़ित महिला सिपाही करिश्मा के बयान पर आरोपित सिपाही संजय कुमार सिंह के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पहले की मारपीट, शिकायत करने पर बेल्ट से पीटा
जानकारी के अनुसार, नई गोदाम इलाके में तैनात डायल 112 की टीम में करिश्मा कुमारी सिपाही के रूप में तैनात हैं. आपको बता दें कि करिश्मा कुमारी नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कबला गांव की रहने वाली हैं. रविवार की देर रात करीब 10 बजे उनके साथ ड्यूटी पर तैनात सिपाही संजय कुमार सिंह उनके साथ मारपीट करने लगा और गाली-गलौज भी की. जब इस घटना की शिकायत करने को लेकर महिला सिपाही कोतवाली थाना पहुंची और कोतवाली थानाध्यक्ष बबन बैठा से सिपाही की इस हरकत की शिकायत की. इसी दौरान थाना परिसर में ही सबके सामने सिपाही संजय कुमार सिंह ने बेल्ट से महिला सिपाही की पिटाई की.
Also Read: गर्मी में फ्रिज के बजाय पियें घड़े का पानी, दूर होती हैं कई बीमारियां, जानें अन्य फायदे
मामला दर्ज, आरोपित गिरफ्तार
मारपीट के दौरान सिपाही ने महिला सिपाही के साथ बदतमीजी भी की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित करिश्मा कुमारी के बयान पर कोतवाली थानाध्यक्ष बबन बैठा ने आरोपित सिपाही संजय कुमार सिंह के विरुद्ध धारा 341, 323, 353, 354, 504 व 506 के तहत केस दर्ज किया. साथ ही आरोपित सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर कोतवाली थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों से पत्राचार भी किया है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आरोपित सिंपाही संजय कुमार सिंह भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर नाथनगर का रहनेवाला है, उसे अरेस्ट कर लिया गया है. कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है.