बेटी से मिलने आये बुजुर्ग पिता की जेल गेट पर सिपाही ने की बेरहमी से पिटाई, कूल्हे की हड्डी टूटी
शाहपुर के धवरी गांव निवासी लटमर पासवान आरा जेल में बंद अपनी बेटी पूनम कुमारी से मिलने आये थे. जेल का गेट खुलते ही कैदियों से मिलने आये उनके परिजन कतार छोड़कर भी अंदर घुसने लगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गेट पर तैनात तैनात एक सिपाही ने सभी को बाहर भगाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया.
पटना. जेल में बंद बेटी से मिलने आये बुजुर्ग की सिपाही ने इस ठंड में इस कदर पिटाई कर दी कि उनके कूल्हे की हड्डी टूट गयी. वहां मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी. इसके बाद आरा नगर थाने से पुलिस की टीम पहुंची और दर्द से कराह रहे बुजुर्ग को तत्काल ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गयी.
आरा जेल में बंद अपनी बेटी पूनम कुमारी से मिलने आये थे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाहपुर के धवरी गांव निवासी लटमर पासवान आरा जेल में बंद अपनी बेटी पूनम कुमारी से मिलने आये थे. जेल का गेट खुलते ही कैदियों से मिलने आये उनके परिजन कतार छोड़कर भी अंदर घुसने लगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गेट पर तैनात तैनात एक सिपाही ने सभी को बाहर भगाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. जवान लोग तो भाग निकले, लेकिन एक बुजुर्ग पुलिसकर्मियों की लाठी के कहर का शिकार हो गया. सिपाही ने बुजुर्ग को बेरहमी ने पिटाई की. सुरक्षा कर्मी ने उसके गिर जाने के बाद भी लाठियां नहीं रोकी. उसकी उम्र का भी कोई लिहाज नहीं किया. बिना रुके बुजुर्ग को पीटते रहे.
इसके बाद भी सिपाही उसे बेरहमी से मारते रहे
सिपाही की लाठी तब तक चली जब तक बुजुर्ग बेसुध न हो गया. जब लोग उसे उठाने का प्रयास किया तो पता चला कि पिटाई से उस बुजुर्ग के कूल्हे की हड्डी टूट गयी है. लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बुजुर्ग को सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस की पिटाई से घायल बुजुर्ग लटमर पासवान ने बताया कि वह जेल में बंद अपनी बेटी से मिलने के लिए जेल गेट पर खड़े थे, इसी बीच वहां तैनात सुरक्षा कर्मी ने लाठी चार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के दौरान लगी लाठी और मची भगदड़ से वो जमीन पर गिर गया. इसके बाद भी सिपाही उसे बेरहमी से मारते रहे.
परिजनों से हमेशा होता है ऐसा व्यवहार
कैदी से मुलाकात करने आरा मंडल कारा आये लोगों की मानें तो जेल गेट पर तैनात सिपाही मुलाकात करने आये परिजनों से हमेशा ऐसा व्यवहार करते हैं. वहीं घायल बुजुर्ग का ईलाज कर रहे डॉक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि लाठी लगने से बुजुर्ग के कमर के पास की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल एक्सरे कराया जा रहा है और हड्डी रोग के विशेषज्ञ से उन्हें आगे ईलाज कराने की सलाह दी गई है. इधर, इस मामले में कहीं कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.