मोतिहारी पुलिस लाइन में हवलदार ने की आत्महत्या, एडीजे के बॉडीगार्ड ने सिर में मारी गोली
मोतिहारी पुलिस लाइन में एडीजे-6 के बॅाडीगार्ड ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. गोली उसके सिर में लगी. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित पुलिस लाइन में शनिवार की रात घटी है.
बिहार. मोतिहारी पुलिस लाइन में एडीजे-6 के बॅाडीगार्ड ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. गोली उसके सिर में लगी. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित पुलिस लाइन में शनिवार की रात घटी है. मृतक की पहचान हवलदार शंभू प्रसाद के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. अभी कुछ स्पष्ट जानकारी हाथ नहीं लगी है. फिलहाल, पुलिस हवलदार के आत्महत्या के कारण की जांच में जुटी हुई है.
देर रात सिर में मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एडीजे-6 के बॅाडीगार्ड शंभू प्रसाद ने सर्विस रिवॅालवर से अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. शंभू प्रसाद पुलिस लाइन में हवलदार के पद पर कार्यरत था. बॅाडीगार्ड शंभू प्रसाद ने रात को अचानक अपने सिर में गोली मार ली, फायरिंग की आवाज सुन पास में सोये पुलिसकर्मी भी घबरा गये. आनन-फानन में हवलदार शंभू प्रसाद को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. वहां डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की खबर परिजनों को मिलते ही घर में मातम छा गया.
नालंदा का रहनेवाला था शंभू
घटना पर उसके साथ काम कर रहे पुलिसकर्मियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वो शनिवार की शाम को शंभू प्रसाद ड्यूटी से वापस बैरक आया और रात्रि भोजन कर के सो गया था. लेकिन, उसने देर रात अचानक उसने खुदकुशी कर ली. पुलिस लाइन में मौजूद डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि मृत हवलदार शंभू प्रसाद नालंदा जिले का निवासी था. वो पिछले कुछ समय से एडीजे-6 के बॅाडीगार्ड के रूप में तैनात था. सदर डीएसपी ने बताया कि मृत हवलदार शंभू प्रसाद एक महीने की छुट्टी से हाल ही घर से लौटा था. मृत हवलदार के इस घटना के पारिवारिक कारण भी हो सकते हैं या कोई और भी वजह हो सकती है.