सिपाही भर्ती परीक्षा : विषयों की गहराई से पूछे गए सवाल, एक्सपर्ट से जानें अनुमानित कट ऑफ

मद्य निषेध सिपाही के 689 पदों पर भर्ती को लेकर रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा ली गयी लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण रही. सभी 38 जिलों में बनाये गये केंद्रों पर करीब 76% अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2023 1:47 AM

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही की भर्ती के लिए राज्य के 38 जिलों में परीक्षा आयोजित हुई. 689 पदों के लिए यह परीक्षा ली गयी. परीक्षा देकर निकलने वाले स्टूडेंट्स ने कहा कि प्रश्नों का स्तर बेहतर था. कई प्रश्न उलझाने वाले थे.

75 से 80 कटऑफ जाने की संभावना

परीक्षा विशेषज्ञ एम रहमान ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 100 मार्क्स के 100 प्रश्न पूछे गये थे, जो वस्तुनिष्ठ प्रकृति के थे. अगर प्रश्नों की बात की जाये, तो इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थशास्त्र, विज्ञान तर्कशक्ति और गणित से प्रश्न पूछे गये थे. तर्कशक्ति से 3-4, गणित में छह से आठ तथा समसामयिकी से 5-6 प्रश्न पूछे गये थे. इस परीक्षा में पास होने के लिए क्वालिफाई मार्क्स का होना जरूरी है. अगली शारीरिक परीक्षा होगी और उसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी. सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 75 से 80 कटऑफ जाने की संभावना है. वहीं, महिलाओं के लिए 35% आरक्षण ट्रांसजेंडर तथा स्वतंत्र सेनानी के लिए भी अलग से सीटें आरक्षित की गयी हैं.

76 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा 

बता दें कि मद्य निषेध सिपाही के 689 पदों पर भर्ती को लेकर रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा ली गयी लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण रही. सभी 38 जिलों में बनाये गये केंद्रों पर करीब 76% अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. पर्षद के मुताबिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 3,65,215 अभ्यर्थियों को इ-प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से 2,77,563 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. 

Also Read: बिहार शिक्षक बहाली : कुछ विषयों के लिए हो सकती है STET, विभाग में चल रहा गंभीर विचार मंथन
परीक्षा केंद्र पर लगाया गया था जैमर

अधिकारी ने बताया कि लिखित परीक्षा राज्य के सभी 38 जिलों में एक पाली में आयोजित की गयी. इसके लिए कुल 668 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के बायोमीटरिक विधि से अंगूठे के निशान तथा उनका फोटोग्राफ भी लिया गया है. साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाया गया. कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के फोटो, नाम एवं रॉल नंबर युक्त स्टीकर का भी उपयोग किया गया.

Next Article

Exit mobile version