पटना में SDRF सहित 18 भवनों का होगा निर्माण, आपदा के दौरान प्रभावी ढंग से हो सकेगा बचाव कार्य

सीएम ने कहा कि एसडीआरएफ के भवन व जिला आपदा रिस्पांस फैसिलिटी-सह-प्रशिक्षण केंद्र के फंक्शनल हो जाने के बाद राज्य में आपदाओं के दौरान खोज, बचाव एवं राहत आदि कार्यों का त्वरित एवं प्रभावी ढंग से निष्पादन संभव हो सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2023 2:54 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहटा में एसडीआरएफ के भवन व जिला आपदा रिस्पांस फैसिलिटी-सह-प्रशिक्षण केंद्र के भवनों का शिलान्यास किया. साथ ही इनका निर्माण तय समय पर करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा है कि आपदा की स्थिति में हर तरह की गतिविधि इन केंद्रों से संचालित होगी, इसलिए इसका बेहतर ढंग से निर्माण सुनिश्चित कराएं.

आपदा के दौरान प्रभावी ढंग से होगा बचाव कार्य

सीएम ने कहा कि इन केंद्रों के फंक्शनल हो जाने के बाद राज्य में आपदाओं के दौरान खोज, बचाव एवं राहत आदि कार्यों का त्वरित एवं प्रभावी ढंग से निष्पादन संभव हो सकेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री ने बिहटा के एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में 267.24 करोड रुपये लागत की स्थायी भवन एवं संरचनाओं सहित 142.4 करोड़ रुपये लागत की 17 जिला आपदा रिस्पांस फैसिलिटी-सह-प्रशिक्षण केंद्र के भवनों का शिलान्यास किया.

7 ए-टाइप और 11 बी-टाइप के भवन होंगे निर्मित

भवनों में 7 ए-टाइप और 11 बी-टाइप भवन निर्मित होंगे. जिलों में निर्मित होनेवाले जिला आपदा रिस्पांस फैसिलिटी-सह-प्रशिक्षण केन्द्रों में ए-टाइप के कुल सात सेंटर भागलपुर, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, पटना सिटी, गया, पूर्णिया और सहरसा में होंगे. वहीं बी-टाइप के कुल 11 सेंटर – मुंगेर, खगड़िया, समस्तीपुर, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, सारण (छपरा), नालंदा, गोपालगंज, अररिया, बक्सर एवं मधुबनी जिलों में होंगे.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्र, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था संजय सिंह, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पीएन राय, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के अधिकारी व कर्मी, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, जदयू नेता सुबोध कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version