Loading election data...

बिहार के दो NH का निर्माण इसी साल होगा पूरा, कई जिलों का पश्चिम बंगाल से हो जाएगा सीधा संपर्क

बिहार के सीमांचल क्षेत्र के दो अररिया-गलगलिया और नरेनपुर-पूर्णिया फोरलेन एनएच पर इस वर्ष आवागमन शुरू हो जाएगा. दोनों सड़कों से होकर आवागमन शुरू होने से बिहार के कई जिलों से पश्चिम बंगाल के पूर्वी क्षेत्र की सीमा तक का सीधा संपर्क हो जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2023 3:25 AM

पटना. बिहार के दो राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) नरेनपुर- पूर्णिया और अररिया – गलगलिया फोरलेन एनएच का निर्माण इस साल पूरा हो जायेगा. करीब 143 किमी लंबाई में बन रही इन दोनों एनएच परियोजनाओं की अनुमानित लागत करीब तीन हजार पांच सौ चार (3504.37) करोड़ रुपये है. दोनों सड़कों की निर्माण प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इन पर आवागमन शुरू होने से बिहार के कई जिलों का पश्चिम बंगाल के पूर्वी क्षेत्र की सीमा तक का सीधा संपर्क हो जायेगा. जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी साथ ही समय की भी बचत होगी. इसके अलावा अररिया – गलगलिया सड़क के समानांतर ही इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड का भी निर्माण हो रहा है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र का तेजी से विकास होगा.

अररिया- गलगलिया फोरलेन एनएच

सूत्रों के अनुसार अररिया- गलगलिया फोरलेन एनएच का निर्माण दो पैकेज को मिला कर करीब 94 किमी लंबाई में हो रहा है. दोनों पैकेज की अनुमानित लागत करीब 1599.37 करोड़ रुपये है. इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी मेसर्स जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड को 10 जनवरी, 2022 को दी गयी थी. इसे पूरा करने की समय -सीमा नौ जनवरी, 2024 है. इस परियोजना में जमीन अधिग्रहण सहित अन्य कोई समस्या नहीं है. इसलिए कार्य की तेजी से हो रही प्रगति की वजह से ऐसी संभावना है कि इसी साल इस फोरलेन पर आवागमन शुरू हो सकती है.

नरेनपुर-पूर्णिया एनएच

नरेनपुर-पूर्णिया फोरलेन एनएच का निर्माण करीब 49 किमी लंबाई में करीब 1905 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. इसके निर्माण की जिम्मेदारी 18 मार्च ,2021 को मेसर्स अशोक बिल्डकॉन लिमिटेड को दी गयी थी. इस सड़क में जमीन सहित अन्य कोई समस्या नहीं है. इस सड़क का निर्माण इसी साल पूरा होने की संभावना है.

Also Read: पटना से घट जायेगी सारण, सीवान, गोपालगंज समेत यूपी के कई इलाकों की दूरी, जल्द शुरू होगा गोविंद चक आरओबी

Next Article

Exit mobile version