सुलतानगंज में अत्याधुनिक भवन का निर्माण कार्य हुआ शुरू, श्रावणी मेला में कांवरियों को मिलेगी यह खास सुविधा
सुलतानगंज के राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच के डाक बंगला परिसर में अत्याधुनिक तरीके से नया आईबी (भवन) का निर्माण शुरू हो गया है. यह इस साल के अंत तक पूरा हो जायेगा.
भागलपुर (शुभंकर, सुलतानगंज): सुलतानगंज के राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच के डाक बंगला परिसर में अत्याधुनिक तरीके से नया आइबी (भवन) का निर्माण शुरू हो गया है. यह इस साल के अंत तक पूरा हो जायेगा. आइबी के निर्माण से श्रावणी मेला में आने वाले वीवीआइपी कांवरियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट से किया था शिलान्यास
शिलान्यास के ढाई साल बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ है. नया आइबी दो मंजिला भवन में आठ बेड के साथ पार्किंग, स्विमिंग पुल, स्टाफ रूम, डायनिंग रूम, ड्राइवर रूम, वेटिंग हॉल सहित कई सुविधा रहेगी. निर्माण कार्य 15 दिन पूर्व शुरू हो चुका है. बताया गया कि दिसंबर तक में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. लगभग 4 करोड़ 54 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
खास बातें
-
सुलतानगंज में अत्याधुनिक तरीके से दो मंजिला भवन का निर्माण शुरू
-
पार्किंग, कॉन्फ्रेंस हॉल, स्टाफ रूम, डायनिंग रूम, वेटिंग हॉल सहित आठ बेड का होगा निर्माण
-
22 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट से किया था शिलान्यास
-
चार करोड़ 54 लाख की लागत से हो रहा है निर्माण
सावन मेला में अति विशिष्ट कांवरिया को मिलेगी सुविधा
बताते चलें कि श्रावणी मेला के दौरान खासकर मध्य प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, रायपुर, आसाम, कोलकाता सहित कई राज्यों से अति विशिष्ट कांवरिया सुलतानगंज आते हैं. ठहराव को लेकर प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता था. आधुनिक तरीके से आइबी निर्माण के बाद मेला में आने वाले वीवीआइपी कांवरियों को ठहराव के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी.
मिट्टी युक्त बालू देख भड़के विधायक
सुलतानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने निर्माणाधीन आइबी स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बालू में कंकड़ व मिट्टी युक्त पाया गया. उन्होंने काम में गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि बेहतर काम में समझौता नहीं किया जायेगा. एनएचके के अधिकारी व एसडीओ से बात भी की. उन्होंने कहा कि फिर स्थल पर जाकर कार्य का जायजा लिया जायेगा. यदि कार्य में सुधार नहीं होगा, तो विधानसभा में भी मामला उठाया जायेगा.
क्या कहते हैं अघिकारी
गुणवत्तापूर्ण काम किया जा रहा है. हर हाल में विधायक के निर्देश के बाद चलना से बालू चाल कर दिया जा रहा है. काम में कोई ढिलाई व उदासीनता नहीं बरती जा रही है. बेहतर काम किये जाने का निर्देश दिया गया है- सुधीर कुमार, एनएच एसडीओ भागलपुर